Gwalior: चुनाव में खपाने लाए हथियारों के साथ पुलिस ने दो युवकों को दबोचा, पूछताछ में होंगे कई बड़े खुलासे

Gwalior Crime News: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिलेभर में निगरानी बनाए हुए है. इस बीच पुलिस ने दो युवकों को हथियारों के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया है.अब इनसे पूछताछ की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Police arrested youth with illegal weapons: आगामी लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के मद्देनजर ग्वालियर (Gwalior) जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. चुनावों में खपाने के लिए लाए गए एक अधिया बन्दूक और 9 देशी कट्टे पुलिस ने बरामद किए हैं. यह कार्रवाई जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की है.  

ऐसे हुई कार्रवाई

बता दें कि SP धर्मवीर सिंह के निर्देश पर SDOP बेहट संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में बेहट अनुभाग के समस्त थानों और चेकपोस्ट पर संदिग्ध बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी बिजौली प्रशिक्षु IPSअनु बेनीवाल को सूचना मिली थी कि बाइक सवार दो लड़के भिंड की ओर से पिट्ठू बैग में अवैध असलाह बारूद लेकर आ रहे हैं. लेकिन इन्हें पुलिस टीम के मौजूदगी की जानकारी मिल गई तो वापस हस्तिनापुर की ओर भाग गए. हस्तिनापुर थाना प्रभारी राजकुमार राजावत मय बल के ग्वालियर-भिंड ज़िला की सीमा पर जखारा चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने स्प्लेण्डर मोटर साइकिल वाले को पकड़ा और उसके कब्जे से 5 अवैध कट्टे व मय पांच ज़िंदा कारतूस जब्त किए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हैरानी में डाल देगी रिक्शा चालक की हरकत, 10 किलो 'चांदी चोरी' का राज़ खुला तो सब रह गए दंग 

Advertisement

पुलिस कर रही पूछताछ 

पकड़ा गया आरोपी जनारपुरा का रहने वाला है. दोनों बदमाशों ने बताया कि वे चोरी करते हैं. उनसे पूछताछ पर दर्जनों चोरी की वारदातों के खुलासा होने की संभावना है. इन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. पुलिस अफसरों ने बताया कि इनके पास से मिली मोटर साइकिल भी चोरी की हुई है. इसके बारे में और ज़्यादा जानकारी ली जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें क्या MP के पन्ना में दबा है कोई मंदिर? जांच में ASI ने किए चौंकाने वाले खुलासे