Loksabha Election News: भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी. साथ ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपना प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. उसने प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ही व्यस्त है. टिकिट वितरण को लेकर कांग्रेस का प्लान क्या है ? इसका खुलासा किया मध्यप्रदेश के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने ग्वालियर में किया है.
लंबी प्रक्रिया के बाद तय हो रहे हैं नाम
बीजेपी में सिर्फ दो लोग तय करेंगे टिकट
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ पीएम मोदी और गृहमंत्री टिकट बांटते हैं, जो टिकट भी नहीं मांग रहा है उसको तब पता पड़ता है तब उसका टिकिट घोषित हो जाता है. भंवर जीतेन्द्र सिंह ने संकेत दिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची अगले एक सप्ताह में जारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले 5, 6 दिन के अंदर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हो जाएगी और सूची जारी हो जाएगी.
छिंदवाड़ा को लेकर ये कहा...
प्रदेश प्रभारी से पूछा कि क्या पार्टी के बड़े नेता भी मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी मैं नाम नहीं रख सकता लेकिन उसमें हमारे सीनियर लीडर, महिला और युवाओं को टिकट दिया जाएगा. छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा द्वारा टिकट घोषित न करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अगर होल्ड पर टिकट रखा है तो वही जाने, छिंदवाड़ा सीट हम 40 साल से जीत रहे हैं और आगे भी जीतते रहेंगे. कमलनाथ जी की यह सीट रही है और यह उन्हीं की रहेंगी.