विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

Loksabha Election 2024: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा और कांग्रेस, आज दोनों ही पार्टियां करेंगी ये बड़ा काम

2024 Loksabha Election: विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा ने बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.

Loksabha Election 2024: चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा और कांग्रेस, आज दोनों ही पार्टियां करेंगी ये बड़ा काम

2024 Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में विधानसभा के दंगल के बाद भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियां अब लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए कमर कसती नजर आ रही है. भाजपा जहां इस बार राज्य की सभी 39 लोकसभा सीट जीतने के इरादे से चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटी है. वहीं, कांग्रेस विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार का बदला चुकाने के इरादे से अभी से रणनीति बनाने में जुट गई है. 

भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बुलाई बैठक

विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा ने बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल प्रदेश के नेताओं को जीत का मंत्र बताएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी बैठक को सम्बोधित करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने MP में प्रदेश कार्यकारिणी की भंग, पीसीसी चीफ बोले-"मैं नहीं हम" की भावना से करें काम

संगठन को मजबूत करने में जुटे जीतू पटवारी

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रदेश प्रभारी तक सभी बदल दिए हैं. प्रदेश कांग्रेस के नए नवेले अध्यक्ष जीतू पटवारी पार्टी को जीत दिलाने के लिए फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में मिली हार को भूलकर अब पटवारी लोकसभा चुनाव जीत की रणनीति बनाने में अभी से जुट गए हैं. पटवारी मध्य प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए बाकायदा काम भी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पटवारी ने कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में संगठनात्मक और लोकसभा चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पटवारी लगातार बैठकें कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वीकारा- हमसे चूक हुई, हम जनता को ग्राउंड पर नहीं ला पाए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close