Suresh Pachouri: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) बीजेपी में हुए शामिल हो गए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली. इस दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav), पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय और मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) मौजूद रहे.
सुरेश पचौरी ने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता
लोकसभा के चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बीजेपी ने तो अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें मध्य प्रदेश के भी कई प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. चुनाव में बचे कम समय को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां अपना अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई हैं. इस कड़ी में शनिवार को बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पचौरी मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं. वो राज्यसभा के सांसद भी रहे हैं. सुरेश पचौरी के बीजेपी में आने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
सुरेश पचौरी राज्यसभा सांसद भी रहे हैं
पूर्व सीएम शिवराज ने की तारीफ
पचौरी को 2023 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दी थी, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व शिवराज सिंह ने कहा कि आज की घटना मध्य प्रदेश की असाधारण घटना है. उन्होंने कहा पचौरी जी छात्र जीवन से बड़े नेता रहे हैं.मैं उनका कायल रहा हूं.
ये भी पढ़ें Mahashivratri: पांच किमी पैदल चलकर शिव मंदिर पहुंचे ऊर्जा मंत्री, तीन घंटे लाइन में लगकर किए बाबा के दर्शन