आलीशान बंगला,  6 करोड़ रुपये की संपत्ति व बाघ का खाल, लोकयुक्त के छापे में धनकुबेर निकला डिप्टी कमिश्नर

Lokayukta Raid: मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जबलपुर और भोपाल में उनके ठिकानों पर हुई कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का पता चला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: आदिम जाति कल्याण विभाग (Tribal Welfare Department) के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की छापामारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जबलपुर और भोपाल में सरवटे की मां और भाई के नाम पर खरीदी गई करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आई हैं. देर रात तक चली कार्रवाई में एक बाघ की खाल भी मिली है. अभी बैंक लॉकर खोले जाना बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. आशंका जताई जा रही है कि लॉकर से जेवर और जमीनों के दस्तावेज भी मिल सकते हैं.

इस कार्रवाई में करीब 6 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति, 56 विदेशी शराब की बोतलें, 7 लाख रुपये नकद और एक बाघ की खाल बरामद की गई है.

Advertisement

बाघ की खाल मिली, वन विभाग को दी जानकारी

बाघ की खाल मिलने की जानकारी वन विभाग को दी गई, जिस पर डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि खाल पुरानी प्रतीत हो रही है, लेकिन इसकी अवैध शिकार या तस्करी से जुड़ी जांच की जा रही है. अगर यह वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ी पाई जाती है तो अलग से गंभीर कार्रवाई संभव है.

Advertisement

और भी संपत्ति मिल सकती हैं...

सरवटे के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतों पर की गई. जांच में सामने आया कि उनकी मां और भाई के नाम पर दस से अधिक संपत्तियां हैं. इनका मूल्यांकन जारी है. साथ ही, बैंक लॉकर भी खोले जा रहे हैं, जिनसे जेवर, नकद और जमीन के दस्तावेज मिलने की संभावना है.

Advertisement

इस मामले की जांच में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) भी शामिल है. कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मचा है. लोकायुक्त की टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जांच पूरी होने के बाद विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने विदेश से लौटने के बाद किया बड़ा बदलाव, IAS सिबि चक्रवर्ती को सचिव पद से हटाया