दाऊद इब्राहिम गैंग की तरह पनपे हैं राजनीतिक माफिया, PCC चीफ पटवारी ने किसे बताया किडनैपर?

Lok Sabha Polls 2024: मध्य प्रदेश पीसीसी चीफ ने कहा कि भले ही इस बार इंदौर में हमारा प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन मतदान के दिन हर बूथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ता टेबल-कुर्सी लगाकर बैठें और इस भाव से काम करें कि नोटा (NOTA) ही हमारा प्रत्याशी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Lok Sabha Elections 2024 Phase 4: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (President MP Congress) जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इंदौर (Indore Lok Sabha Seat) के कांग्रेस उम्मीदवार (Congress Candidate) अक्षय कांति बम के ऐन मौके पर दल-बदल को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर मंगलवार को तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुंबई के दाऊद इब्राहिम गिरोह (Dawood Ibrahim Gang) की तरह इंदौर में पनपे ‘‘राजनीतिक माफिया'' ने इस घटनाक्रम के जरिये स्थानीय मतदाताओं के साथ बेहद घृणित अपराध किया है. बम ने इंदौर में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया और वह इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही बीजेपी का मजबूत गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस की चुनावी चुनौती समाप्त हो गई जहां वह पिछले 35 साल से जीत की बाट जोह रही है.

Advertisement

शहर में राजनीतिक माफिया भी पनप गए : पटवारी

जीतू पटवारी ने शहर कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने अब तक इंदौर में भू- माफिया, शराब माफिया, शिक्षा माफिया आदि के नाम पढ़े और सुने थे. अब शहर में उसी तरह राजनीतिक माफिया भी पनप गया है, जिस तरह कभी मुंबई में दाऊद इब्राहिम का गिरोह चलता था और यह गिरोह गैंगवॉर जैसी आपराधिक वारदातों में शामिल होता था.''

Advertisement
उन्होंने कहा कि खुद को और दलों से अलग बताने वाली भाजपा ने ऐन वक्त पर इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी का दलबदल कराकर स्थानीय मतदाताओं के साथ बेहद घृणित अपराध किया है.

इंदौर में कब है वोटिंग?

इंदौर जीतू पटवारी का गृह क्षेत्र है जहां लोकसभा चुनाव के चौथे चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 4) के तहत 13 मई को मतदान होना है. उन्होंने कहा कि इंदौर का हर व्यक्ति अहसास कर रहा है कि ‘‘राजनीतिक माफिया'' ने कांग्रेस प्रत्याशी का ‘‘अपहरण'' कर लिया है और 'यह पाप इंदौर के 90 प्रतिशत लोगों को पसंद नहीं आ रहा है.''

Advertisement
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस इंदौर की जनता से हाथ जोड़कर कहना चाहती है कि अगर उसे लगता है कि राजनीतिक माफिया ने कांग्रेस प्रत्याशी का अपहरण करके पाप किया है, तो वह इस बार भाजपा को सबक सिखाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर नोटा (NOTA) यानी None of the above (उपरोक्त में से कोई नहीं) को चुनें.''

पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अलग-अलग कार्यक्रमों, सभाओं और सोशल मीडिया के जरिये स्थानीय मतदाताओं से ‘‘नोटा'' के इस्तेमाल का अनुरोध करें. उन्होंने कहा,‘‘भले ही इस बार इंदौर में हमारा प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है, लेकिन मतदान के दिन हर बूथ के पास कांग्रेस कार्यकर्ता टेबल-कुर्सी लगाकर बैठें और इस भाव से काम करें कि नोटा ही हमारा प्रत्याशी है.

मोदी सरकार की विदाई का संकेत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट नरेन्द्र मोदी सरकार की विदाई का संकेत है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘पहले भाजपा मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट जीतने की बात करती थी, पर अब वह किसी मेमनी (मादा मेमना) की तरह हो गई है और उसके हलक से कोई शब्द नहीं निकल रहा है.''

पटवारी ने दावा किया कि कांग्रेस इस बार सूबे में 29 में से 10 से 12 लोकसभा सीट जीतेगी.

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि इंदौर नगर निगम ने शहर में ड्रेनेज की लाइन डालने के नाम पर ठेकेदारों को 150 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया, जबकि हकीकत में यह काम हुआ ही नहीं. पटवारी ने दावा किया कि अगर बारीकी से जांच की जाए, तो इस घोटाले का आंकड़ा बढ़कर 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.''

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेना से इतनी नफरत.. खरगोन जनसभा में PM मोदी ने कांग्रेस को ऐसे घेरा

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election Phase 3: MP की 9 सीट पर कौन हैं BJP-कांग्रेस के दिग्गज, वोटिंग % से वोटर्स तक ये रहे आंकड़ें

यह भी पढ़ें : कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस चुकी है, धार में पीएम मोदी ने बताया क्यों वे 400 सीटें मांग रहे हैं