'पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग ने गठबंधन बनाया और अब...' अनुराग ठाकुर ने कहा-कांग्रेस 40 पार के लिए लड़ रही है

Chhindwara Lok Sabha Seat: कांग्रेस को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया लेकिन अब उसके पास नेता खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अबकी बार, 400 पार के लिए लड़ रही है और कांग्रेस अबकी बार, 40 पार के लिए लड़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी सक्रियता से प्रचार में जुटी हुई है. प्रदेश में आए दिन बीजेपी के बड़े नेता दौरा कर रहे हैं. शनिवार 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री (Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में थे. मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में सभा के दौरान अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) को बेईमान पार्टी बताते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस ‘अबकी बार, 40 पार' के लिए लड़ रही है, जबकि BJP 400 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इंडी गठबंधन (INDI Alliance) पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा ये कैसा गठबंधन है. गठबंधन की रैली में एक महिला जो राजनेता भी नहीं हैं, वो आती हैं और 6 गारंटियों की घोषणा कर देती हैं, उनका काम इतना है कि वे केवल कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल की पत्नी हैं, किसी पद पर नहीं हैं. ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव अपना घोषणापत्र लेकर आ गए. टुकड़ों में घोषणा पत्र आ रहा है. ये कैसा गठबंधन है? ये टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde Tukde Gang) है. पहले टुकड़े-टुकड़े गैंग ने गठबंधन बनाया और अब टुकड़ों में इनका घोषणा पत्र आ रहा है. मैंने पहले भी राहुल गांधी से पूछा था कि किस टुकड़े पर आप राज करना चाहते हैं, देश को बता दीजिए.

Advertisement

युवाओं के साथ बैडमिंटन खेला

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अनोखा अंदाज दिखा, इस दौरान उन्होंने युवाओं के साथ बैडमिंटन खेला.

Advertisement
Advertisement

केजरीवाल पर ऐसे हमला बोला

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर कोई पूरी तरह से बेईमान व्यक्ति है तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. सच तो यह है कि आप सबसे बेईमान राजनीतिक पार्टी है. यह झूठ बोलने में सबसे आगे है. ED ने दिल्ली सरकार की अब रद्द हो चुकी आबकारी नीति से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया है. केजरीवाल भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए राजनीति में आये, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

कांग्रेस को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया लेकिन अब उसके पास नेता खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अबकी बार, 400 पार के लिए लड़ रही है और कांग्रेस अबकी बार, 40 पार के लिए लड़ रही है.

2019 के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीट पर BJP ने जीत दर्ज की थी, जबकि नकुल नाथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के इकलौते विजेता थे.

यह भी पढ़ें : 

** Surguja Lok Sabha से कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा-चंदा मांगकर लडूंगी चुनाव, यहां अहम हैं गोंड वोटर

** MP News: गेहूं उपार्जन केंद्र को लेकर महिला स्व सहायता समूह के सदस्य ने लगाए ऐसे आरोप कि मच गया हड़कंप

** पुलिस की बड़ी लापरवाही, इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया कैदी फरार, इस मामले में हुआ था गिरफ्तार

Topics mentioned in this article