Lok Sabha Election: कम मतदान वाले बूथों के वोटर्स को जागरूक करेंगे प्रचार रथ, कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

Election Campaign Vehicles: जिले में लोगों को लोकसभा चुनाव को लेकर जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ चलाई जाएगी. इसे बुधवार को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही, लोगों को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी प्रचार रथ

Election Campaign Awareness Vehicles: पिछले विधानसभा और लोकसभा आम चुनावों के दौरान जिन मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा, वहां की बस्तियों के मतदाताओं को जागरूक (Awareness Drive) करने के लिए एक खास प्रचार रथ चलाई जाएगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने ग्वालियर (Gwalior) जिले को पांच मतदाता जागरूकता रथ उपलब्ध कराए. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर इन प्रचार रथों को जिले के पाँच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण और डबरा) के लिए रवाना किया.

अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने रथ रवाना करने के साथ शासकीय सेवकों और कलेक्ट्रेट में अपने काम से आए लोगों को लोकतंत्र की मजबूती में सक्रिय भागीदारी निभाने और लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों और परिचितों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं. प्रयास ऐसे हो कि हमारे आस-पड़ोस और परिचितों में से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहें. साथ ही आगामी 7 मई को सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- कोटा किडनैपिंग मामला: ग्वालियर IG बोले-छात्रा को ढूंढने के लिए MP-राजस्थान की साझा टीमें कर रही हैं छापामारी

Advertisement

मानव श्रृंखला बनाई

जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लोगों ने मतदान के महत्व पर केंद्रित नारे लिखी हुई तख्तियां हाथ में लेकर मानव श्रृंखला बनाई और सभी को मतदान करने का संदेश दिया. इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जो प्रचार रथ रवाना किए गए उनका रूट चार्ट निर्धारित किया गया. प्रचार रथ में एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है, जिस पर लघु फिल्म दिखाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indore News: भिक्षा मुक्त अभियान पर बनी शॉर्ट फिल्म में BJP पार्षद बने एक्टर, भीख से दूर रहने की अपील

Topics mentioned in this article