Lok Sabha Election: कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP की सेंध, जानिए अब तक कितने नेता हुए भाजपाई

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress0 नेताओं के अपनी पार्टी छोड़कर BJP में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को छिंदवाड़ा के महापौर भी BJP में शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lok Sabha Election : कांग्रेस के गढ़ छिंदवाड़ा में BJP की सेंध, जानिए अब तक कितने नेता हुए भाजपाई

Chhindwara Madhya Pradesh : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress0 नेताओं के अपनी पार्टी छोड़कर BJP में जाने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को छिंदवाड़ा के महापौर भी BJP में शामिल हो गए... ऐसे में साफ़ है कि BJP अपनी एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा कर कांग्रेस के आखिरी किले को भी छीनने में भी जुटी गई है लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभेद्य किला कहे जाने छिंदवाड़ा को अब पार्टी के ही लोग अलविदा कह कर जाते हुए नज़र आ रहे हैं.

छिंदवाड़ा के महापौर ने थामा BJP का 'हाथ'

❝ कई नेता BJP में आ कर शामिल होना चाहते है. अभी क़तार में और भी नेता है जो शामिल होंगे, मैं PM  मोदी और BJP से प्रभावित हूं. छिंदवाड़ा में आदिवासियों का जिस तरह का विकास होना चाहिए था वो नहीं हो पाया. ❞ विक्रम अहाके, छिंदवाड़ा महापौर

❝ पद, पैसा या दबाव के चलते लोग जा रहे हैं. निष्ठा से जो काम करते हैं वो कहीं नही जाते हैं. अभी तो हमारे इक्का-दुक्का जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में तो हमने टेंट लगाकर ज्वाइन करवाया था.❞  बाइट- राजीव सिंह, संगठन प्रभारी, MP कांग्रेस

BJP प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान 

❝ कांग्रेस में जिस तरह की भगदड़ की स्थिति है वह दर्शाती है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की नीयत, नीति और नियति पर भरोसा नहीं है. जिस पार्टी में भयंकर भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण व्याप्त हो उसमें कार्यकर्ता कैसे चैन की सांस ले सकता है ? यही वजह है कि देशभर एक लाख से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता BJP में शामिल हो चुके हैं. देश भर में मध्य प्रदेश सबसे आगे हैं. यहां पर करीब 17000 कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता BJP ज्वाइन कर चुके हैं. कांग्रेस का तंबू गिर चुका है. हर सजग व्यक्ति को इस बात की चिंता होती है कि वो जिस राजनीतिक भाव के साथ पार्टी में आया है सेवा कर रहा है वह भाव कहां पूर्ण होगा. कांग्रेस पार्टी में आपूर्त्ता है और अपने सेवा भाव को पूरा करने के लिए वो BJP में आ रहे हैं. ❞

पंकज चतुर्वेदी

BJP प्रवक्ता

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका! कांग्रेस के पूर्व विधायक कमलेश शाह ने थामा BJP का दामन  

Advertisement

अहाके पहले नेता नहीं है. इससे पहले छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह और भी कई नेता BJP का दामन थाम चुके हैं. BJP का दावा है कि लगभग 20,000 से ज्यादा कांग्रेसी हाथ को झटका दे चुके हैं. BJP की न्यू ज्वाइनिंग टोली कांग्रेस के नाराज़ नेताओं पर नजर रखे हुए है. समय-समय पर उन्हें साधकर सदस्यता दिला रहे है. नेताओं के अलावा रिटायर्ड प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी अब राजनीतिक क्षेत्र में भाग्य आजमाने के लिए BJP का दामन थाम रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से पूर्व कांग्रेस कमलेश शाह ने BJP का दामन थाम लिया था. यही नहीं, कमलेश शाह के साथ पूर्व जनपद अध्यक्ष बहोरीबंद और पूर्व जनपद अध्यक्ष भी कांग्रेस छोड़ते भाजपाई हो गए थे. उन्होंने मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर BJP में शामिल होने का फैसला लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनावों से पहले लगातार एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे हैं.

Advertisement

Video: आखिर किस मजबूरी में माइक पर ही रोने लगी छात्रा, रोते हुए कांग्रेस प्रत्याशी से लगाई ये गुहार

Advertisement