Lok Sabha Election: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 21 लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, 64 थर्ड जेंडर वोटर भी डालेंगे वोट

Madhya Pradesh: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 7 मई को चुनाव होने हैं. यहां 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lok Sabha Election: यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है

Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण (3 Phase Voting) का मतदान 7 मई को होना है. प्रदेश के ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 21 लाख 54 हजार 290 मतदाता मतदान करके अपना सांसद चुनेंगे. कुल मतदाताओं में 13 लाख 37 हजार 111 पुरूष और 10 लाख 17 हजार 115 महिला मतदाता हैं तो वहीं 64 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र (ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार और डबरा ) और शिवपुरी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र (करैरा अजा. व पोहरी) शामिल हैं.

19 प्रत्याशी हैं मैदान में

इस क्षेत्र में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण पाठक और भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के बीच है. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाताओं में ग्वालियर जिले के 16 लाख 40 हजार 544 और शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 13 हजार 746 मतदाता शामिल हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तृतीय चरण में ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

Advertisement

ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक और डबरा में सबसे कम 

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के हैं. यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 27 हजार 973 है. सबसे कम मतदाता डबरा (अजा.) विधानसभा क्षेत्र में हैं. यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 44 हजार 729 है.

Advertisement

मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा 

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में कुल मतदाता 2 लाख 55 हजार 308 (1,36,779 पुरूष, 1,18,527 महिला व 2 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में कुल मतदाता 3 लाख 03 हजार 236 (1,59,866 पुरूष, 1,43,350 महिला व 20 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में कुल मतदाता 3 लाख 27 हजार 973 (1,73,677 पुरूष, 1,54,286 महिला व 10 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण में कुल मतदाता 2 लाख 61 हजार 472 (1,34,947 पुरूष, 1,26,513 महिला व 12 थर्ड जेंडर) हैं.
वहीं विधानसभा क्षेत्र भितरवार में कुल मतदाता 2 लाख 47 हजार 826 (1,30,203 पुरूष, 1,17,619 महिला व 4 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) में कुल मतदाता 2 लाख 44 हजार 729 (1,28,505 पुरूष, 1,16,217 महिला व 7 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र करैरा (अजा.) में कुल मतदाता 2 लाख 67 हजार 450 (1,41,963 पुरूष, 1,25,483 महिला व 4 थर्ड जेंडर) हैं. विधानसभा क्षेत्र पोहरी – कुल मतदाता 2 लाख 46 हजार 296 (1,31,171 पुरूष, 1,15,120 महिला व 5 थर्ड जेंडर) हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Lok Sabha Election 2024: चुनावी ड्यूटी करके दतिया लौट रही जवानों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 31 घायल

ये भी पढ़ें Lok Sabha Election Phase 3: MP की 9 सीट पर कौन हैं BJP-कांग्रेस के दिग्गज, वोटिंग % से वोटर्स तक ये रहे आंकड़ें

Topics mentioned in this article