Chhindwara Loksabha Seat: नकुलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू... BJP लगा रही है पूरा दम, अमित शाह करेंगे रोड शो

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. यहां बीजेपी के विवेक बंटी साहू का मुकाबला कांग्रेस के नकुलनाथ के साथ है. पिछली बार कमलनाथ ने बीजेपी के विवेक बंटी साहू को हराया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Loksabha Election 2024: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भर चुके हैं.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha Election) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग (Voting) होनी है. सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव की हवा को अपने- अपने पक्ष में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में भी कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) में रस्साकसी चल रही है. बीजेपी पूरे मध्य प्रदेश में अपना पूरा दम लगा रही है. वहीं कमलनाथ (Kamalnath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) में तो बीजेपी अपना पूरा जोर लगाती हुई दिख रही है. वैसे भी छिंदवाड़ा में तो पहले चरण में 19 अप्रैल को ही वोटिंग होनी है. 

अमित शाह का 16 अप्रैल को है दौरा

यहां से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी ने यहां से विवेक बंटी साहू को मौका दिया है. बंटी साहू के पक्ष में बीजेपी माहौल बनाने के लिए पूरी जान लगा रही है. कई बड़े नेताओं का यहां का दौरा प्रस्तावित है. यहां 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा होना है. केंद्रीय गृह मंत्री यहां पहुंचकर रोड करके जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए रिझाने की कोशिश करेंगे. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के फ़व्वारा चौक से ये रोड शो शुरू होगा. 

Advertisement

पिछली बार कमलनाथ ने जीता था छिंदवाड़ा

इससे पहले यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी हुंकार भर चुके हैं. प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी यहां आ चुके हैं. वहीं अनुराग ठाकुर शनिवार को छिंदवाड़ा में बीजेपी के लिए प्रचार- प्रसार करते हुए दिखाई देंगे. 17 अप्रैल को चुनावी प्रचार थम जाएगा. पिछली बार बीजेपी के प्रत्याशी बंटी साहू को हार मिली थी लेकिन इस बार जिस तरह से बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है और छिंदवाड़ा पर विशेष ध्यान दे रही है तो लग रहा है कि इस बार चुनाव काफी रोचक रहने वाला है.

Advertisement

इस बार बीजेपी के सामने नुकलनाथ

पिछली बार जीत का अंतर एक लाख से ज्यादा था और कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ को बड़ी जीत मिली थी लेकिन इस बार कमलनाथ खुद मैदान में नहीं है उनके पुत्र नकुलनाथ मैदान में है तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपने पिता की तरह इस सीट को आसानी से जीत लेते हैं या फिर इस बार बंटी साहू पिछली हार का बदला लेने में कामयाब होते है?

Advertisement

ये Chhattisgarh में BJP-कांग्रेस के बड़े नेताओं ने डाला डेरा: बस्तर में आज राजनाथ सिंह और राहुल गांधी भरेंगे चुनावी हुंकार

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh News : बोरवेल के 40 फीट गड्ढे में गिरा बच्चा, 16 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Topics mentioned in this article