Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों के सातवें चरण का मतदान (Lok Sabha Election 7th Phase Voting) 1 जून को हो गया. इसी के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) पूरी तरह से संपन्न हो गए. साथ ही एक्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए. इनमें ज्यादातर एनडीए (NDA) को पूर्ण बहुमत दे रहे थे. इन एक्जिट पोल को कांग्रेस (Congress) के प्रमुख नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी पोल बता दिया. बीजेपी (BJP) के नेता भी इसके बाद कहां पीछे रहने वाले थे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इसका जवाब दे दिया. उन्होंने इंदौर (Indore) में कहा कि 4 तारीख को एक्जेक्ट पोल (Results) आ जाएंगे जो एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे.
"असली नतीजे एग्जिट पोल से भी होंगे बेहतर" - इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने दिया राहुल गांधी को जवाब#LokSabhaElections2024 #MadhyaPradesh #Indore #KailashVijayvargiya pic.twitter.com/FOhip6MZJG
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 3, 2024
असली नतीजे एग्जिट पोल से भी होंगे बेहतर
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एग्जिट पोल को मोदी पोल बताने पर कहा की नतीजे एग्जिट पोल से भी बेहतर होंगे. अभी एग्जिट पोल का रोना रो रहे हैं. 4 तारीख के बाद ईवीएम पर सवाल उठाएंगे. जब ईवीएम से चुनाव जीतते है तो राहुल गांधी उसकी पूजा करते हैं और जब हारते है तो सारा दोष ईवीएम पर डाल देते हैं.
चुनाव के बाद भी जारी है जुबानी जंग
चुनाव शुरू होने से पहले नेताओं में शुरू हुई जुबानी जंग एग्जिट पोल आने के बाद भी जारी है. आपको बता दें अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई दिख रही है. जिसके बाद राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी पोल बता दिया था. असली नतीजे तो 4 जून को ही सामने आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी की बात सही निकलती है या फिर बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय की बात सही साबित होगी.
ये भी पढ़ें पति- पत्नी और दो बच्चों का एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंखों में भर आए आंसू