Mandsaur: चेकिंग में पुलिस को मिले करोड़ों नकद और ज्वेलरी, कार में ऐसे छिपाकर ले जा रहे थे आरोपी

MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही शख्त चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है. इसके साथ ही पुलिस को चांदी की ज्वेलरी भी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने नकदी और ज्वेलरी जब्त कर लिया है.

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले (Mandsaur) में पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 1.03 करोड़ रुपये की नकदी और चार किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किये हैं. पुलिस (Mandsaur Police) के एक अधिकारी ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर राज्य में उड़न दस्ता टीमों द्वारा वाहनों की जांच तेज कर दी गयी है.

सीट के नीचे छिपी थी करोड़ों की रकम

नई आबादी थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार देर रात एक कार को रोका और आगे की दो सीटों के नीचे डिब्बे बनाकर छिपाकर रखी गई नकदी और चांदी के आभूषण बरामद किए. उन्होंने बताया कि दो पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जब्ती के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा.

मंदसौर में चौथे चरण में होगा मतदान

बता दें मंदसौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होगा. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन की टीम लगातार सख्ती बरतते हुए चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोरो-शोरों से रैलियां करने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें - MP Board के परीक्षा परिणाम जारी, 5वीं का 90.97% तो 8वीं का 87.71% रहा रिजल्ट, यहां चेक करें अपना रोल नंबर

Advertisement

यह भी पढ़ें - MP News: फिर विवादों में प्रज्ञा ठाकुर, श्मशान की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास के लगे आरोप