Rajnath Singh In MP: भारत के रक्षा मंत्री (Minister of Defence of India) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 11 अप्रैल गुरुवार को सतना लोकसभा (Satna Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate) प्रत्याशी गणेश सिंह (Ganesh Singh) के प्रचार में चुनावी सभा को संबोधित किया. नागौद के अगोल मैदान में उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी खरा सोना है. राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को 24 कैरेट का सोना कहा वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को जंग लगा लोहा बताया. उन्होंने मंच से कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र पर जो भी कहती है, वह करती है. 10 वर्षों की हमारी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का कद ऊंचा किया है. भारत के विकास के साथ भारत की विरासत को सहेजने का काम किया.
वैश्विक मंच पर हो रही है भारत की वाहवाही : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से कहा कि आज वैश्विक मंच पर अमेरिका के राजदूत कहते हैं कि "भविष्य देखना है तो भारत में आइए, भविष्य को महसूस करना है तो भारत में आइए और भविष्य पर काम करना है तो भी भारत में आइए." राजनाथ सिंह ने दावा करते हुए कहा कि 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने एक भी भ्रष्टाचार नहीं किया. वहीं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी तक लगाई थी.
रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि पीओके (POK) में रहने वाले लोग को भी लगता है कि उनका विकास केवल पीएम मोदी (PM Modi) के हाथों ही संभव है, पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों नहीं. पीओके के लोग शायद यह कहेंगे कि वे भारत के साथ रहना चाहते हैं. पीओके हमारा (भारत) हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.
यह भी पढ़ें :
कांग्रेस को ऐसे भी घेरा
रक्षा मंत्री ने राजीव गांधी के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि राजीव गांधी खुद कहते थे कि मैं 100 रुपए दिल्ली से भेजता हूं और जनता तक 14 पैसे ही पहुंचाते हैं. नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार (Modi Sarkar) ने हर एक व्यक्ति का जीरो बैलेंस खाता खोला है और पूरी राशि उनके खाते पर सीधे पहुंच रही है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भय, भूख, भ्रष्टाचार हटाओ का नारा कांग्रेस ने दिया था, लेकिन उसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है.
कार्यक्रम में नहीं पहुंचे नागौद BJP विधायक
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान से कुछ भाजपाइयों में नाराजगी बढ़ने लगी है. कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने से नाराज चल रहे नागौद विधायक (BJP MLA) नागेंद्र सिंह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में शामिल नहीं हुए. इससे पहले भी वे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) की सभा से गायब थे.
यह भी पढ़ें :