Madhya Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने भरकस प्रयास किए कि मतदान प्रतिशत (Voting Percentage) बढ़ाया जाए लेकिन इन दो चरणों में हुई वोटिंग को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग (Election Commission) ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. देश में अभी चुनाव के पांच चरण बाकी हैं और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो चरणों में 17 लोकसभा सीटों में चुनाव होने हैं. जिसमें से ग्वालियर (Gwalior) में भी चुनाव होना है. यहां 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
पांच सौ मीटर तिरंगा लेकर निकली पद यात्रा
यहां लोगों को मतदान के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से चुनावी राहगीरी के नाम पर एक अनूठा और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कई रंग नजर आए. यहां पांच सौ मीटर लंबा तिरंगे को लेकर एक किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली गई.
आम लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कटोराताल थींम रॉड पर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के साथ कलाकार, साहित्यकार, युवा से लेकर आम लोगों ने पांच सौ मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज हाथ में थामकर लगभग एक किलोमीटर सड़क पद यात्रा निकाली और फिर ध्वजारोहण किया. इसमें बीएसएफ बैंड, ओपन माइक, डांस , लोकगीत ,लोकनृत्य से लेकर घरेलू फ़ूड झोंन के स्टॉल भी लगे थे. जिनमें महिलाएं घरों से ही खाद्य सामग्री लेकर आई थी. जिसे वितरित किया गया.