विज्ञापन
7 months ago

Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Updates: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. देशभर की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जिनमें मध्य प्रदेश की 9 और छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटें शामिल हैं. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथ पर नजर आई. मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) समेत देश भर की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) जैसे कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

MP-छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मतदान होना है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में एमपी की 6 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था. इसके बाद हुए दूसरे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं अब तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बाकी बची सभी 7 सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के बाद एक चरण का मतदान अभी और बाकी है.

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के तहत मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग होगी. वहीं छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें : MP में अब की बार BJP या कांग्रेस? स्कोर बोर्ड से समझिए पूरा गणित

Lok Sabha Election 2024: ग्वालियर में सिंधिया ने डाला वोट, कहा- हर जगह चल रही मोदी की लहर

केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा क्षेत्र से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम को गुना से लौटकर ग्वालियर स्थित NMI शिशु मंदिर स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का उपयोग किया. वोट डालने के बाद सिंधिया में फिर दावा किया कि सब जगह मोदी की लहर चल रही है. प्रदेश की सभी सीटें BJP जीतेगी और देश में फिर मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान अच्छा हुआ जो प्रजातंत्र के लिए अच्छा है. 

Lok Sabha Election Phase 3 Live: मोबाइल के चलते बुर्जर्ग को बूथ में जाने से रोका, कांग्रेस उम्मीदवार की CRPF के जवानों से हुई बहस

ग्वालियर सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की बूथ पर निरीक्षण के दौरान CRPF के एक जवान से जमकर बहस हुई. पाठक को किसी बुजुर्ग ने बताया कि उसके पास Key Pad मोबाइल है लेकिन हमें उसके चलते  वोट डालने अंदर नही जाने दे रहे हैं। पाठक ने इस पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. 

Chhattisgarh Phase 3 Voting: सूरजपुर में तेज आंधी और बारिश के चलते मतदान हुआ प्रभावित

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तेज आंधी के साथ बारिश होने के चलते करीब 1 घंटे मतदान प्रभावित रहा. सूरजपुर के कई मतदान केंद्रों में ब्लैक आउट की स्तिथि बन गई है. खबर है कि मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में मतदान कर्मी ने मोबाइल टॉर्च से मतदान करवाया.

MPCG Live News Today : IPL में सट्टा लगाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 19.5 लाख की मशरूका हुई जब्त

मध्य प्रदेश के तीसरे चरण के चुनावों के दौरान टीकमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने ज़िले में IPL में सट्टा लगाने वाले एक गिरोह पर शिकंजा कसा है. इन 6 आरोपियों के पास से 19,55,535 लाख का छुपाया हुआ माल बरामद किया गया है जिसमें 97130 हजार नकद ओर एक ब्रेजा कार, एक हुंडई कार और एक बाइक पकड़ी गई है. आरोपियों के खातों से 4 लाख रूपये भी बरामद किए गए हैं. 

Elections 2024 Live: शोकाकुल परिवार नहीं भूला दायित्व, पिता के दशकर्म पर बेटे ने परिवार समेत किया मतदान

रायगढ़ में शोक संतप्त एक परिवार ने आज अपना दायित्व निभाते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. ग्राम कोंडपाली में रहने वाले दृष्टि गुप्ता का देहांत पिछले दिनों हुआ है. आज 7 मई को उनका दशकर्म है. ऐसे में पूरा परिवार इस समय शोक संतप्त है लेकिन इस बीच वे सभी अपने दायित्व को पूरा करना नहीं भूले. घर में चल रहे पिता के दशकर्म के बीच उनके बेटे परमेश्वर गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला और सबके सामने एक अनूठी मिसाल पेश की. 

Lok Sabha Election 2024 Live: शिवपुरी में सेक्टर मजिस्ट्रेट और BJP कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, जानिए मामला

शिवपुरी जिले के पोलिंग नंबर 262 में BJP कार्यकर्ताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट पर चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. जहां सेक्टर मजिस्ट्रेट हेमराज यादव के खिलाफ शिकायत की गई कि वो लोगों को  सीधे कांग्रेस के पक्ष में वोट करने के संदेश देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और BJP कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं के बीच वाद विवाद की स्थिति बन गई लेकिन बाद में हालात को जैसे-तैसे काबू किया गया. 

MP Lok Sabha Chunav Live: जानिए मध्य प्रदेश की 8 सीटों का क्या रहा हाल? दोपहर 3 बजे तक 54.09 फीसद हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश में आज दूसरे तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक सभी सीटों पर 54.09 फीसद वोटिंग हुई है: 

बैतूल 59.63%

भिंड 44.18%
भोपाल 50.16%
गुना 60.16%
ग्वालियर 49.60%
मुरैना 48.23%
राजगढ़ 63.69%
सागर 53.08% 

Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: कोरिया में बूंदाबांदी के चलते कुछ पल के लिए थमा मतदान

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में अचानक मौसम में बदलाव से मतदान कुछ पल के लिए थम गया. जिले में दोपहर डेढ़ बजे तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश से कुछ केंद्रों में मतदान प्रभावित भी हुआ, हालांकि घंटे भर के भीतर मतदान में फिर तेजी आ गई. यहां साज सज्जा भी हवा से बिखर गई. मौसम सही होने के बाद बड़ी संख्या में लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचें और मतदान किया. 

 

Chhattisgarh Phase 3 Voting: सुहाने मौसम में वोटिंग के लिए निकले वोटर

चुनावी मौसम के बीच छत्तीसगढ़ का मौसम भी बदल रहा है. अंबिकापुर में मौसम का तेवर बदलने के साथ ही जबरदस्त बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. जिसके बाद सुहाने मौसम में वोटर वोट डालने निकल रहे हैं.

MP Voting Phase 3: तीन पीढ़ी के सदस्यों ने एक साथ किया मतदान

राजधानी भोपाल में चार इमली क्षेत्र स्थित मतदान केंद्र में विद्यावती दुबे (95 वर्ष ), डॉ. कृपाशंकर चौबे, रक्षा दुबे चौबे और वत्सला चौबे ने एक साथ मतदान किया. 

CG Voting Phase 3: तीन पीढ़ी ने एक साथ डाला वोट

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया. रायगढ़ के गेजामुडा मतदान केंद्र में दादा गुलमणी नायक और पिता गेसराम नायक के साथ पहुंचकर सनत नायक ने अपना वोट डाला.

MP Lok Sabha Chunav Live: गलत वोटिंग की खबर पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी

गुना में गलत वोटिंग की खबरों पर मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "गुना में खबर आई कि एक बूथ पर 11 वोट डाले गए और ईवीएम में 50 वोट दिखाए गए. कलेक्टर ने इस बारे में पीठासीन अधिकारी और पोलिंग एजेंटों से पूछताछ की. यह खबर गलत है वहां 905 मतदाता थे और उनमें से 295 ने सुबह 11 बजे तक 32% मतदान किया"

MP Lok Sabha Chunav Live: भिंड में हुई गोलीबारी की घटना पर बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मध्य प्रदेश के भिंड में हुई गोलीबारी की घटना पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "भिंड में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह आपसी विवाद के कारण हुआ है. यह किसी मतदान केंद्र से 400 मीटर दूर हुआ है. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है."

Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने ग्वालियर में परिवार संग डाला वोट, बोले-'कांग्रेस में हताशा इसलिए कम हो रहा है मतदान'

तीसरे चरण के मतदान  में एमपी की  ग्वालियर लोकसभा सीट पर भी आज ही मतदान हो रहा है. ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी यहां मुरार स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. तोमर  ने  बीईओ, कार्यालय परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बारादरी, मुरार में मतदान किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो चरणों का चुनाव भाजपा के पक्ष में रहा है, तीसरे चरण में भी मोदी जी की लोकप्रियता चरम पर है. हम देश और प्रदेश में भारी मतों से जीतेंगे, ग्वालियर चंबल की सभी सीटें जीतेंगे. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान करने आएं. उन्होंने कम मतदान प्रतिशत के सवाल पर कहा कि कांग्रेस में हताशा है इसलिए वोट प्रतिशत कम है.

Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: सागर में 1 बजे तक 44.37 फीसदी हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश के सागर लोकसभा क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक 44.37 फीसदी वोटिंग हुई. 

Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: रायगढ़ में 1 बजे तक करीब 55 प्रतिशत हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर 1:00 बजे तक 55 प्रतिशत वोटिंग हुई.

MP Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: विदिशा में मतदान केंद्र पर लोकगीत गाते हुए मतदान करने पहुंची महिलाएं

विदिशा लोकसभा क्षेत्र में महिलाएं लोकगीत गाते हुए मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची.

कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है कहती है बाबा साहब का योगदान संविधान में कम था- PM मोदी

धार बाबा साहब की धरती मेरे लिए पूजास्थली है. मैं यहां बाबासाहेब के संविधान के कारण ही पहुंचा हूं नहीं तो एक ही परिवार का राज होता. कांग्रेस बाबा साहब से नफरत करती है कहती है बाबा साहब का योगदान संविधान में कम था चाचा नेहरू का योगदान ज्यादा था.

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी बोले- 'आदिवासी समाज हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है'

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज मध्‍य प्रदेश के धार में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारा आदिवासी समाज, हमारी संस्कृति और आजादी का सबसे बड़ा संरक्षक रहा है. आदिवासी समाज ने अयोध्या से निकले एक राजकुमार को पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम बनाया....

Chhattisgarh Phase 3 Voting: टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर के सरगुजा में डाला अपना वोट

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टी एस सिंहदेव ने अंबिकापुर के सरगुजा में अपना वोट डाला.

Chhattisgarh Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डाला वोट

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान मुकेश पटेल ने दावा किया है कि देश में इंडिया गठबंधन और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. मुकेश पटेल ने राधिका खेड़ा के मामले में कहा कि उनकी स्क्रिप्ट पहले से तैयार थी.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार संग किया मतदान

छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने गृहग्राम बगिया पहुंचे और परिवार संग मतदान किया. इस दौरान सीएम साय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी मताधिकार का प्रयोग करें. पूरे छत्तीसगढ़ के मतदान केंद्रों में छत्तीशगढ़ के संस्कृति कि झलक के साथ पेयजल व गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किये गए हैं. सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना का जबरदस्त प्रभाव है. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर रही है. 

Lok Sabha Election Phase 3rd Voting: कलेक्टर ने संभाली ऑटो की स्टेरिंग, दिव्यांग रथ चलाकर मतदाताओं को पहुंचाया मतदान केंद्र

लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया आज चल रही है. इस बीच कलेक्टर केएल चौहान ने एक बार फिर ऑटो की स्टेरिंग संभाली. उन्होंने दिव्यांग रथ चलाकर मतदाता को लेने घर पहुंचे. साथ ही उन्होंने मतदाता सुलक्षणा तलान को पुष्प गुच्छ भेंटकर बलौदा बजार मतदान केंद्र क्रमांक 120 में अपने साथ लाएं. साथ ही उन्हें वोट कराकर घर पहुंचाया. इस दौरान कलेक्टर चौहान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, एसडीएम अमित गुप्ता सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे. कलेक्टर केएल चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से सुविधा दी गई है, जिसका उपयोग मतदाता कर सकते हैं. बता दें कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए कॉलिंग 1950 पर यह सुविधा दी गई है जो घर से ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक ले जाती है जो मतदान केंद्रों तक जाने में असमर्थ हैं. 

CG Voting Phase 3: श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा में किया मतदान

वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा विधानसभा अंतर्गत चारपारा कोहड़िया स्थित आत्मानंद स्कूल चारपारा मतदान केंद्र क्रमांक 76 में अपने परिवार के साथ वोट दिया. वोट देने के बाद मंत्री देवांगन ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने मत का शत प्रतिशत सदुपयोग कर सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखें.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण की 9 सीट पर मतदान

सुबह 11 बजे तक 30.21 प्रतिशत मतदान

बैतूल लोकसभा सीट में 32.65% 

भिंड लोकसभा सीट में 25.46% 

भोपाल लोकसभा सीट में 27.46% 

गुना लोकसभा सीट में 34 .53%

ग्वालियर लोकसभा सीट में 28.55% 

मुरैना लोकसभा सीट में 26.62% 

राजगढ़ लोकसभा सीट में 34.81% 

सागर लोकसभा सीट में 30.31% 

विदिशा लोकसभा सीट में 32.64%

Chhattisgarh Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की 7 सीट पर मतदान

सुबह 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान

रायपुर लोकसभा में 26.05प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा में 37.92 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा में 32.37 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा में 31.44 प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा में 25.29 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा में 32.86 प्रतिशत

जांजगीर चांपा लोकसभा में 25.76 प्रतिशत

Chhattisgarh Phase 3 Voting: जशपुर में मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने किया हमला

छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले में 8 ग्रामीण घायल हुए हैं. घायलों को जिला चिकित्सालय जशपुर में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह घटना आरा के हाई स्कूल में मतदान के दौरान की है. जहां मतदाताओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. वहीं घायलों से मिलने जशपुर विधायक रायमुनी भगत भी पहुंची हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live: पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर के कन्या महाविद्यालय में मतदान किया है. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है. यह सौभाग्य है कि हम इस देश की लोकतंत्र में सरकार चुन रहे हैं.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: सूरजपुर में शादी से एक दिन पहले वोट देने पहुंची दुल्हन

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शादी से एक दिन पहले दुल्हन अपना वोट डालने पहुंची. हल्दी के रस्म के दौरान दुल्हन मतदान करने पहुंची. दुल्हन ने पटना गांव के बागियापारा बूथ में मतदान किया. जहां वह मतदान को लेकर उत्साहित दिखी.

Chhattisgarh Elections 2024 Live: सरगुजा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बलरामपुर में मतदान किया. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गृह ग्राम श्रीकोट के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान दोनों स्कूटी से मतदान करने पहुंचे. मतदान केंद्र में लंबी लाइन पर खड़े होकर दोनों पति-पत्नी ने मतदान किया.

MP Lok Sabha Chunav Live: ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने डाला वोट

ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने अपना वोट डाला. इस मौके पर पाठक ने कहा कि जिस तरीके से ग्वालियर की जनता और युवाओं का साथ मिल रहा है, निश्चित रूप से हम यह सीट भारी मतों से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के नेताओं की तरह ज्योतिष नहीं हूं, वह हारी हुई सीट को भी जिता रहे हैं.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगडे ने अपने घर में तुलसी एवं गुरु घासीदास की पूजा-अर्चना कर मतदान करने पहुंचे. जहां पर वे खुद की जीत को लेकर आस्वस्थ दिखे. कमलेश जांगडे ने कहा कि अबकी बार छत्तीसगढ़ में पूरी 11 सीट बीजेपी की आएगी और फिर से पूरे भारत में कमल खिलेगा और मोदी की गारंटी अबकी बार 400 पार जरूर होगी.

Chhattisgarh Elections 2024 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया मतदान

रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में बने मतदान केंद्र में वोट करने के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

MP Lok Sabha Chunav Live: मां पीतांबरा देवी के दर्शन कर मतदान करने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

दतिया जिले के राजघाट कॉलोनी पोलिंग क्रमांक 104 पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मतदान किया. इससे पहले डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने मां पीतांबरा देवी के दर्शन किए और दर्शन करने के वाद वे पोलिंग बूथ पर पहुंचे और सपरिवार मतदान किया.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: कोरिया के शेराडांड़ में हुआ शत प्रतिशत मतदान

कोरिया जिले के शेराडांड़ में शत प्रतिशत मतदान हुआ. शेराडांड़ मतदान केंद्र क्रमांक 143 में, जहां 3 पुरुष और 2 महिला मिलाकर कुल 5 मतदाता हैं, वहां आज सुबह 9 बजे के पूर्व ही प्रदेश का एकमात्र शत प्रतिशत मतदान कराने वाला मतदान केंद्र बन गया.

MP Lok Sabha Chunav Live: मुरैना में कांग्रेस, बीजेपी और बसपा प्रत्याशी नजरबंद

शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुरैना से कांग्रेस, बीजेपी और बसपा प्रत्याशियों को प्रशासन ने नजरबंद किया है. तीनों उम्मीदवारों को एक साथ पुलिस लाइन में बैठाया गया है.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक इतनी हुई वोटिंग

तीसरे चरण की 7 सीटों पर छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान

ओवरऑल - 13.24 प्रतिशत मतदान

रायपुर लोकसभा में 9.78 प्रतिशत

रायगढ़ लोकसभा में 18.05 प्रतिशत

कोरबा लोकसभा में 15.54 प्रतिशत

दुर्ग लोकसभा में 13.96 प्रतिशत

बिलासपुर लोकसभा में 10.38 प्रतिशत

सरगुजा लोकसभा में 13.80 प्रतिशत

जांजगीर चांपा लोकसभा में 12.85  प्रतिशत

Lok Sabha Election Phase 3 Live: एमपी-छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक इतनी हुई वोटिंग

सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश में 14.22% वोटिंग और छत्तीसगढ़ में 13.24 प्रतिशत वोटिंग हुई.

CG Lok Sabha Chunav Live: डिप्टी सीएम अरुण साव सपरिवार किया मतदान

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. वे बिलासपुर के शेफर्ड स्कूल, मंगला चौक मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया.

CG Lok Sabha Chunav Live: सूरजपुर के सलका में ईवीएम में आई खराबी, नहीं शुरू हुआ मतदान

सूरजपुर के सलका सलका मतदान केंद्र क्रमांक 125 में ईवीएम की खराबी की वजह से अबी तक मतदान नहीं शुरू हुआ. वहीं ईवीएम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाता सुबह 7 बजे से मतदान करने का इंतजार कर रहे हैं.

MP Lok Sabha Chunav Live: पूर्व CM शिवराज ने परिवार संग किया मतदान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के अपने गृह ग्राम जैत में नर्मदा मां का दर्शन और पूजन किया. इसके बाद उन्होंने परिवार संग मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की.

MP Lok Sabha Chunav Live: अशोकनगर में मतदान ड्यूटी में तैनात जवान को आया हार्ट अटैक

मध्य प्रदेश के अशोकनगर के पोलिंग बूथ में ट्यूटी पर तैनात जवान को हार्ड अटैक आया. अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के पोलिंग क्रमांक 267 टांडा गांव में तैनात होमगार्ड के जवान को आनन-फानन में सिविल अस्पताल मुंगावली में भर्ती कराया गया है. जहां जवान का इलाज जारी है. वहीं जवान की हालत जानने के लिए थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मुरैना से तीन प्रत्याशियों को किया गया नजरबंद

मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों को पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर रखा है. पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार, भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर और बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग को पुलिस लाइन बुलाया है. वहीं इस पर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने कहा संभवतः पुलिस प्रशासन लोकप्रिय लोगों से भयभीत है. वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह के पैर छुए और दोनों प्रत्याशी गले भी मिले.

MP Voting Phase 3: सीहोर के इछावर में EVM की खराबी के चलते अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान

विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर जिले के इछावर के रघुनाथपूरा ग्राम पंचायत में अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है. बताया जा रहा कि यहां ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के कारण मतदान शुरू नहीं हुआ है.

MP Lok Sabha Chunav Live: बैतूल के दो मतदान केंद्रों में ईवीएम में आई खराबी

मध्य प्रदेश के बैतूल के बूथ क्रमांक 268 ग्राम गुनखेड़ में और बूथ 295 ग्राम साईंखेड़ा में ईवीएम में खराबी आई है. जिसके चलते बूथ क्रमांक 126 विनोबा वार्ड में आधे घंटे तक मतदान बंद रहा. टेकनीशियन की टीम लगातार ईवीएम को ठीक करने में जुटी है.

Phase 3 Election 2024 Live: राघौगढ़ में दिखा मतदान के लिए उत्साह

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया. सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी लाइनें लगी हुई हैं. मतदान के लिए लाइन में खड़े महिलाओं और पुरुषों ने कहा कि पहले मतदान फिर कोई काम और जलपान. 

Chhattisgarh Phase 3 Voting: महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने डाला वोट

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर में परिवार संग हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना वोट डाला. उन्होंने वीरपुर स्थित मतदान केंद्र में सबसे पहले आकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की.

MP Lok Sabha Chunav Live: गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ने पूजा अर्चना कर डाला वोट

मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार यादवेंद्र सिंह ने मतदान किया. इससे पहले उन्होंने गांव अमरोद पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने एक हजार प्रतिशत अपनी जीत का दावा किया.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: बैतूल से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने परिवार सहित किया मतदान

मध्य प्रदेश के बैतूल से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने परिवार सहित मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील करते हुए कहा, "पहले मतदान, फिर जलपान". उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक मतदान मतदान. इससे पहले उन्होंने केरापनी हनुमान मंदिर में पूजा की.

MP Lok Sabha Chunav 2024 : शिवपुरी की मुंबई कोठी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए सिंधिया

केंद्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी मुंबई कोठी से मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करके अपने मताधिकार का उपयोग करें. हमारा भारत देश लोकतांत्रिक रूप से बहुत सुधार और मजबूत है. अगर हम प्रतिशत की बात करें तो आज भी हमारे देश में अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक ज्यादा मतदान होता है. फिर भी हम आज पूरी तरह से कोशिश करेंगे कि मतदान प्रतिशत को और अधिक बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि देश के मतदाताओं के सामने यह चुनाव है और इस चुनाव में उन्हें निर्णय करना है कि जो बेहतर कर रहे हैं उन्हें समर्थन मिले. सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के विकास और प्रगति के लिए दिया है. मोदी जी के परचम और पूरे देश के परचम को विश्व पटल पर हम फहरा सके ऐसी कोशिश है.

Lok Sabha Election 2024: PM Modi ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं. आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी."

Lok Sabha Election Phase 3 Live: सागर से बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े ने डाला वोट

सागर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े ने नगर पालिका के बूथ क्रमांक 166 में मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े ने अपने बूथ पर पहला वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमने वोट दिया है. जो भी विकास के कार्य हैं, उन्हें हम प्राथमिकता से करेंगे.

MP Lok Sabha Chunav Live: मतदान के लिए ग्वालियर में तैनात 7 हजार सुरक्षाकर्मी

ग्वालियर संसदीय सीट के लिए 2289 मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर सुबह 6 बजे मॉक पोल हुआ. ग्वालियर लोकसभा में 471 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. ग्वालियर में कुल 21 लाख 54 हजार मतदाता वोट डालेंगे. वहीं 8500 अधिकारी व कर्मचारी मतदान कराएंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 7000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. जिले में 100 मॉडल, 75 पिंक और 6 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Lok Sabha Election 2024 Live: सूरजपुर में वोटिंग से पहले हुआ मॉक पोल

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों में मॉक ड्रिल किया गया. यह मॉक ड्रिल प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मतदान कर्मियों ने कराया. बता दें कि सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 728 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 7 लाख 14 हजार 715 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 57 हजार 577 और पुरुष मतदाताओं की 3 लाख 57 हजार 132 है.

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Live: मुरैना में वोटिंग से पहले हुआ मॉक पोल

मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र के 1706 मतदान केंद्रों में मतदान से पहले मॉक पोल किया गया. जिसके बाद ठीक 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि मुरैना जिले में 20 लाख 6 हजार 730 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग कर प्रतिनिधि का चयन करेंगे. मुरैना जिले के 18 से 19 वर्ष के लगभग 63000 से अधिक मतदाता भी इस चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे.

Chhattisgarh Phase 3 Voting: वोटिंग के दिन राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे CM साय

लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे फेस की वोटिंग शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय रायपुर में राम मंदिर में दर्शन के बाद जशपुर के लिए रवाना होंगे. वे सुबह करीब 8:00 बजे राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचेंगे. जहां वे तीसरे चरण में बीजेपी के पक्ष में वोटिंग के लिए आशीर्वाद मांगेंगे. बता दें कि तीसरे चरण में राज्य की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close