Road Jaam: शराब ठेकेदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क को किया जाम

MP News: इस मामले में मृतक के भाई योगेंद्र आदिवासी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र का कहना है कि उसका भाई वीरेंद्र लंबे समय से इलाके में चल रही शराब पैकारी का विरोध करता आ रहा था. इसी वजह से शराब ठेकेदार और उससे जुड़े लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Road Jaam: शराब ठेकेदार की गाड़ी ने युवक को कुचला, युवक की मौत के बाद परिजनों ने सड़क को किया जाम

Satna News: सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अबेर में सोमवार-मंगलवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.वेयरहाउस के सामने शराब ठेकेदार की बोलेरो ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र आदिवासी पिता राधे आदिवासी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र रात के समय वेयरहाउस के पास मौजूद था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेंद्र ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

सड़क जाम

इस हादसे की सूचना मिलते ही कोटर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार से पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिससे सतना-सेमरिया मार्ग का आवागमन ठप हो गया.

इस मामले में मृतक के भाई योगेंद्र आदिवासी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. योगेंद्र का कहना है कि उसका भाई वीरेंद्र लंबे समय से इलाके में चल रही शराब पैकारी का विरोध करता आ रहा था. इसी वजह से शराब ठेकेदार और उससे जुड़े लोगों से उसका विवाद भी चल रहा था. योगेंद्र के अनुसार यह कोई सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं है, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत उसके भाई की हत्या की गई है. उसने आरोप लगाया कि जानबूझकर बोलेरो वाहन से वीरेंद्र को कुचला गया.

पुलिस ने इस मामले में बोलेरो वाहन को चिन्हित कर लिया है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस का क्या कहना है?

कोटर थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और वाहन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है, ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके. फिलहाल पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना मानते हुए जांच शुरू की है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों को भी गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह हादसा था या फिर हत्या की साजिश.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

यह भी पढ़ें : CG News: रेबीज संक्रमित बकरे की बलि; ग्रामीणों ने प्रसाद में खाया मटन; अब हो रही है टेंशन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Raipur Ambedkar Hospital: दुर्लभ कैंसर का सफल ऑपरेशन, जानिए डॉक्टर्स ने कैसे बचाई मरीज की जान

यह भी पढ़ें : Indian Railway New Rule: भोपाल मंडल के WL व RAC यात्रियों को राहत; अब 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

Advertisement