महाकाल की नगरी में शराबबंदी तो काल भैरव को कैसे लगेगा मदिरा का भोग? जानिए पुजारी ने क्या कहा

Ujjain Liquor Ban: नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से लागू हो रही है. इसके तहत उज्जैन सहित मध्य प्रदेश के 19 शहरों में शराबबंदी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ujjain Kaal Bhairav Mandir: मध्य प्रदेश शासन का 17 धार्मिक नगरों में शराब बंदी का फैसला मंगलवार से लागू हो जाएगा. इस आदेश के तहत उज्जैन शहर में भी शराब नहीं बिकेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रसिद्ध काल भैरव को मदिरा का भोग लगाने की परंपरा का पालन कैसे होगा. श्रद्धालुओं के मन में उठ रहे इसी सवाल का जवाब एनडीटीवी ने पुजारियों से जाना जो इस प्रकार है.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव को सदियों से मदिरा का भोग लगाया जाता है. देशभर से आने वाले दर्शनार्थी आसानी से इस मान्यता का निर्वाह कर सकें, इसलिए मदिरा बिक्री के लिए मंदिर के सामने 2 काउंटर  खोले गए थे. अब तक श्रद्धालु यहां से शराब खरीदकर भगवान काल भैरव को अर्पित करते थे, लेकिन प्रदेश सरकार के 1 अप्रैल से नगरीय सीमा में शराबबंदी के फैसले के चलते शहर की अन्य दुकानों के साथ सोमवार को इसे भी बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी.

Advertisement

नतीजतन यहां असमंजस कि स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में बाहर से आए श्रद्धालु साथ में शराब लाकर चढ़ाने या फिर अन्य प्रसाद चढ़ाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement

अनादि काल से मदिरा पिलाने की परंपरा

मंदिर के पुजारी अभिजीत चतुर्वेदी ने कहा कि काल भैरव को तामसी देव के रूप में पूजने के कारण अनादि काल से मदिरा का भोग लगाया जाता है. श्रद्धालु बाहर से मदिरा लेकर आते हैं. उसमें से बाबा को पिलाकर शेष प्रसाद के रूप में लौटा दी जाती है. शराबबंदी का फैसला स्वागत योग्य है, लेकिन परंपरा अनुसार मदिरा चढ़ाई जाती रहेगी. अन्य पुजारियों ने बताया कि कुंभ 2016 में शराब पर प्रतिबंध होने पर सरकार की तरफ से मदिरा उपलब्ध करवाई थी. मदिरा को नकारात्मक प्रभाव वाली माना जाता है. इसलिए इसे भगवान को अर्पित कर हम उनके सामने दुर्गुणों को छोड़ते हैं.

Advertisement

काल भैरव के लिए शासन को पत्र

मंगलवार से होने वाली शराब बंदी को लेकर सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें उज्जैन सहित 17 शहरों ओर पंचायत क्षेत्रों में शराब दुकानों, बार बंद करने के निर्देश हैं. लेकिन इसमें काल भैरव मंदिर के सामने वाली दुकान का जिक्र नहीं है. इसलिए कलेक्टर नीरज सिंह ने काल भैरव मंदिर के सामने के काउंटर को यथावत रखने के लिए शासन को पत्र लिखा है. वहीं, काल भैरव मंदिर के पास शहरी सीमा से बाहर नजदीकी दुकान को उससे जोड़ने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- आधी रात से 19 धार्मिक शहरों में पूरी तरह हो जाएगी शराबबंदी, 1 अप्रैल से लागू हो रही नई नीति से होंगे ये बदलाव

मंदिर प्रबंधक अनभिज्ञ

खास यह है कि आबकारी विभाग के आदेश पर काल भैरव मंदिर के सामने के शराब के काउंटर हटाए जा रहे हैं, लेकिन आगे की व्यवस्था की जानकारी मंदिर की प्रबंधक सांध्य मार्कण्ड को भी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का कोई पत्र नहीं आया, सिर्फ प्रशासक का वॉट्सऐप पर हार फूल की दुकानों पर शराब नहीं बिकने का मैसेज आया है. इधर आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें शासन की ओर से मंदिर को लेकर अभी तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इसलिए सभी दुकान बंद करवाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें- धर्मांतरण के संदेह पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का हंगामा, बस चालक से की मारपीट