जिस तेंदुए के साथ सेल्फी ले रहे थे गांव वाले, अब हुआ बुरी तरह बीमार, इंदौर ज़ू में चल रहा इलाज

डॉ. यादव ने कहा कि ग्रामीण तेंदुए को बछड़े की तरह संभालते और उसका इलाज करते नजर आ रहे थे, जो बहुत आश्चर्यजनक था क्योंकि जानवर न तो दहाड़ रहा था और न ही किसी पर हमला कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इंदौर चिड़ियाघर में चल रहा तेंदुए का इलाज

इंदौर : हाल ही में मध्य प्रदेश के देवास जिले में ग्रामीणों को जिस तेंदुए के साथ खेलते और सेल्फी लेते देखा गया था, वह गंभीर रूप से बीमार है और इंदौर चिड़ियाघर में उसका इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय, जिसे आमतौर पर इंदौर चिड़ियाघर के नाम से जाना जाता है, के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने कहा कि तेंदुए को गुरुवार सुबह करीब 10 बजे देवास वन रेंज से चिड़ियाघर में लाया गया था. अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए, जिसकी उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है, के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे.

अधिकारियों ने बताया कि जानवर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित है. डॉ. यादव ने कहा कि ग्रामीण तेंदुए को बछड़े की तरह संभालते और उसका इलाज करते नजर आ रहे थे, जो बहुत आश्चर्यजनक था क्योंकि जानवर न तो दहाड़ रहा था और न ही किसी पर हमला कर रहा था. पशुचिकित्सक के अनुसार, जानवर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित है जिसमें वह अपनी पहचान भूल जाता है. कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने गुरुवार को एएनआई को बताया कि देवास वन विभाग की एक टीम बुधवार सुबह करीब 10 बजे इस तेंदुए को लेकर इंदौर के कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय आई और हमने इसका इलाज शुरू किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : सिवनी का बिजनेसमैन CM शिवराज सिंह के खिलाफ लड़ेगा चुनाव, बोला- ''अगर मैं जीत जाता हूं तो...''

Advertisement

डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया तेंदुआ
उन्होंने कहा कि जो शुरुआती लक्षण हमारे सामने आए हैं, वे तंत्रिका संबंधी विकार हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें या तो रेबीज का डंपेड रूप या कैनाइन डिस्टेंपर वायरस शामिल है. पशुचिकित्सक के मुताबिक, तेंदुए की आंखों में आंशिक अंधापन भी दिख रहा है और उसमें मिर्गी के लक्षण भी है. डॉक्टर ने कहा, 'तेंदुए का पूरा शरीर अकड़ रहा है और उसके शरीर का तापमान भी अधिक था जिसे काबू में कर लिया गया है. तेंदुए के लंबे समय तक भूखा-प्यासा रहने के कारण वह डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : भोपाल : बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली की होगी शुरुआत, कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

Topics mentioned in this article