Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के आगरा रोड पर तीन दिन पहले रंगदारी वसूली के लिए दुकानों में तोड़फोड़ कर मारपीट करना तीन बदमाशों (Bullies) को बहुत महंगा पड़ा. तीनों बदमाशों को रविवार की शाम चिमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से बचने के चक्कर में तीनों ने अपने हाथ और पैर भी तुड़वा लिए. बावजूद इसके, पुलिस ने दुकानदारों के बीच से उनका खौफ खत्म करने के लिए तीनों को मौके पर ले जाकर उनका जुलूस निकाल. इसके बाद बदमाशों ने दुकानदारों से माफी भी मांगी.
क्या है पूरा मामला
आगर रोड़ स्थित दाल मिल चौराहे पर बीते गुरुवार रात चार बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए पानी पतासी, फल और जूस की दुकान पर पथराव किया था और दुकान मालिक को रंगदारी वसूलने के लिए चाकू दिखाकर धमकाया था. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और लोगों ने सुरक्षा की मांग की थी. शिकायत में गायत्री नगर के दीपक लुल्ली द्वारा तीन साथियों के साथ वसूली करना बताया था. पुलिस को पता चला की वारदात में ईदगाह रोड निवासी मुजफ्फर और नजरपुर का शाहरुख भी शामिल थे. रविवार शाम तीनों के क्षेत्र में ही छुपने की जानकारी मिलने पर टीआई हितेश पाटिल ने टीम के साथ उन्हें पकड़ने के लिए धावा बोल दिया और उन्हें गिरफ्तार करके उनका जुलूस निकाल दिया.
ऐसे टूटे तीनों के हाथ पैर
पुलिस से घिरा देख तीनों बदमाशों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान वो तीनों गड्ढे और नाली में जा गिरे. इसकी वजह से तीनों के हाथ और पैर टूट गए. इस पर पुलिस ने तीनों का इलाज करवाकर गिरफ्तार कर लिया और दो की शिनाख्त नहीं होने पर नकाब पहना दिया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों पर पहले से ही दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें :- Satna News: चित्रकूट में LPG सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से दहल उठा प्रमोद वन
सहारा देकर निकाला जुलूस
तीनों बदमाशों का क्षेत्र में आतंक देखते हुए पुलिस रात को उन्हें घटना स्थल पर ले गई और सहारा देकर जुलूस निकाल दिया. इस दौरान तीनों बदमाशों ने जिन दुकानों में तोड़फोड़ की थी, उनके मालिकों से हाथ पैर जोड़कर माफी मांगते रहे. मामले में हितेश पाटिल ने बताया कि तीनों आदतन बदमाश है. धरपकड़ के दौरान गिरने से घायल हो गए. दीपक ने एक सप्ताह पहले इंदौर में तोड़फोड़ की थी. उसे फिलहाल वहां की पुलिस तलाश रही है.
ये भी पढ़ें :- रीवा में इंदौर से हो रही थी अवैध हथियारों की सप्लाई, अब पुलिस के हाथों ऐसे लगी बड़ी सफलता