विज्ञापन

Satna News: चित्रकूट में LPG सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से दहल उठा प्रमोद वन

Gas Cylinder Explosion : चित्रकूट के प्रमोद वन में एक टपरियानुमा दुकान में गैस से भरे सिलेंडर पटाखे की तरह फूटने लगे. सिलेंडर के तेज धमाकों को सुनकर लोग हैरान रह गए. घटना स्थल पर हड़कंप मच गया.

Satna News:  चित्रकूट में LPG  सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से दहल उठा प्रमोद वन
Satna News: चित्रकूट में LPG सिलेंडर में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से दहल उठा प्रमोद वन

LPG Gas Cylinder Explosion In Chitrakoot:   मध्य प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट में रविवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक टपरियानुमा दुकान में आग लगने के बाद एक-एक कर कई सिलेंडर पटाखों की तरह फूटे. घटना में दुकान में रखे सिलेंडर सहित दुकान जलकर खाक हो गई. उसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि रिफलिंग के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल इस घटना में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है.

अचानक से आग लग गई

जानकारी के अनुसार, प्रमोद वन के पास पप्पू यादव ने टपरिया बना रखी है. वहीं, पर वह छोटे सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम किया करता था. रात में जब वह रिफलिंग कर रहा था, तभी अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद वह दुकान से बाहर निकला. इस बीच मौके पर रखे अन्य सिलेंडरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों से मिली खबर के अनुसार करीब छह सिलेंडर फटे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना के दौरान कई अन्य दुकाने भी जलकर खाक हो चुकी है.

दुकान में रखे थे कई सिलेंडर

बताया जाता है कि बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों की रिफलिंग करने का काम पप्पू यादव करता था. अक्सर वह उपभोक्ताओं के सिलेंडरों को अपने पास रख लेता था इसके बाद उनकी रिफलिंग किया करता था. रविवार की रात घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल यह भी जानकारी नहीं मिल सकी कि उसके पास रिफलिंग से जुड़ी आवश्यक अनुमतियां थीं या नहीं.

नपा की टीम ने बुझाई आग

घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर, थाना प्रभारी चित्रकूट डीआर शर्मा सहित पुलिस फोर्स एवं नगर परिषद की दमकल की टीम मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई.  रिफिलिंग   वाली दुकान के आसपास की कुछ दुकानें जली हैं और आग पर अब काबू पा लिया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close