विज्ञापन

क्या बैठकों से आरोपी पकड़ा जाएगा? MP में नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार को VIT हिंसा और रायसेन रेप केस में घेरा

MP Politics: वीआईटी मामले में उमंग ने कहा कि VIT कालेज प्रबंधन को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए. जब छात्रों से मोटी फ़ीस ली जा रही है, तो उन्हें उनके अधिकार और सुविधाएँ मिलनी चाहिए. वहीं रायसेन रेप को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बैठकों पर बैठकों में लगी हुई है. अभी तक आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया? क्या बैठकों से आरोपी पकड़ा जाएगा?

क्या बैठकों से आरोपी पकड़ा जाएगा? MP में नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकार को VIT हिंसा और रायसेन रेप केस में घेरा
MP News: क्या बैठकों से आरोपी पकड़ा जाएगा? MP में नेता प्रतिपक्ष ने मोहन सरकारको VIT हिंसा और रायसेन रेप केस में घेरा

MP News: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार (Umang Sighar) का प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने VIT यूनिवर्सिटी हिंसा व रायसेन गैंगरेप को लेकर कहा कि क्या सरकार को शर्म नहीं आती? क्या परिवार के दर्द को सरकार नहीं समझ पा रही है? यह मध्य प्रदेश के लिए शर्मनाक है. यह सरकार सिर्फ बैठक के करने का काम कर रही है. अब तक आरोपी को क्यों नहीं पकड़ पाए, क्या बैठक करने से पकड़ लेंगे. अगर सांप्रदायिकता का मामला होता तो घर तोड़ देते और परिवार को उठा लेते हैं. लेकिन इतने गंभीर मामले में कुछ ना कर पाना बड़े शर्म की बात है. कानून व्यवस्था मध्यप्रदेश में फेल हो चुकी है.

उमंग ने क्या कुछ कहा?

वीआईटी मामले में उमंग ने कहा कि VIT कालेज प्रबंधन को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए. जब छात्रों से मोटी फ़ीस ली जा रही है, तो उन्हें उनके अधिकार और सुविधाएँ मिलनी चाहिए. वहीं रायसेन रेप को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ बैठकों पर बैठकों में लगी हुई है. अभी तक आरोपी क्यों नहीं पकड़ा गया? क्या बैठकों से आरोपी पकड़ा जाएगा? कानून-व्यवस्था पर सरकार पिछले 2 साल से फेल रही है, और यह उसी का नतीजा है. क्या सरकार को शर्म नहीं आती? इसके साथ ही आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि IAS अधिकारी या किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी वर्ग पर टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, इसलिए हमें सबको साथ लेकर चलना चाहिए.

युवा कांग्रेस से अपील

उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. हर राज्य में लाखों वोटों की चोरी हो रही है. यूथ कांग्रेस से एक बात कहना चाहता हूँ ,प्रदेश के युवाओं को जमीनी स्तर पर गाँव-गाँव चौपाल के माध्यम से जागरूक करना पड़ेगा. युवाओं और किसानों की परेशानियों—नौकरी, बिजली, भुगतान, बैकलॉग और खाद की कालाबाज़ारी के असली कारणों को सामने लाना ज़रूरी है. यूथ कांग्रेस को किसानों और युवाओं की आवाज़ बनकर इन समस्याओं को सत्ता और सिस्टम तक पहुंचाना होगा.

यह भी पढ़ें : MP के जनसंपर्क विभाग में बिगड़े हालात; CM की नीतियों के खिलाफ हड़ताल, प्रमोशन व पदों को लेकर खींचतान

यह भी पढ़ें : DGP-IGP Conference: 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में PM प्रदान करेंगे पदक, सुरक्षित भारत के रोडमैप पर मंथन

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन से लेकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे तक, ग्वालियर के बड़े प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन पर सिंधिया की नजर

यह भी पढ़ें : Oxytocin Injection: प्रतिबंध के बाद भी किराने तक की दुकान पर मिल रहा ऑक्सीटोसिन, जानिए अब कोर्ट ने क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close