Journalist Security Demand In MP: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुछ पत्रकारों पर एक कलेक्टर की कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं,नेता प्रतिपक्ष में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा- मैंने सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर अपनी चिंता से अवगत कराया और ज्यादती करने वाली कलेक्टर और ASI के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है.
नेता प्रतिपक्ष ने इसको लेकर कार्रवाई की मांग की
मुख्यमंत्री जी अपने अधिकारियों को हद में रखिए...
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 26, 2024
नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर #सोनिया_मीणा को लगता है अपनी #प्रशासनिक_ताकत के दुरुपयोग की आदत हो गई!
वे न तो लोकतंत्र के स्तम्भ #न्यायपालिका का सम्मान करती हैं और #पत्रकारिता का!
भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की वेबसाइट…
पहली घटना का नर्मदापुरम की है, जहां नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर सोनिया मीणा ने मनमानी करते हुए भोपाल में रहने वाले एक पत्रकार के परिवार जनों को परेशान किया है. उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि पत्रकार की बहन से नर्मदापुरम रहती है, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. उनके घर पर रात के 10 बजे प्रशासनिक अमला कारण बताओ नोटिस लेकर पहुंचा नेता प्रतिपक्ष ने इसको लेकर कार्रवाई की मांग की.
पत्रकार के खिलाफ कलेक्टर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया
दूसरे मामले का ज़िक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि भोपाल में ही एक पत्रकार के खिलाफ कलेक्टर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है ,आगे पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने भी ज़िक्र किया कि अब उनको जेल भेजने का नोटिस भी नर्मदापुरम कोर्ट ने दे दिया है. उमंग सिंगार ने कहा है कि अफसर मनमानी पर उतर आए हैं ,नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को इन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का तो भगवान ही मालिक है : जीतू पटवारी की कार्यकारिणी पर भड़के पूर्व नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी ने कांग्रेस के सारे आरोपों को निराधार बताया
हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के सारे आरोपों को निराधार बताया है, BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं ,और उनकी सुरक्षा और उनका सम्मान हमारा कर्तव्य है, जो कि BJP इसका संपूर्ण तरीक़े से निर्वहन करते हुए भी आयी है. हालांकि, ये जो दोनों ही घटनाओं का उन्होंने ज़िक्र किया है,यहां पर BJP की सरकार हर कानून का राज है, जो भी दोषी होगा चाहे वो रसूखदार या कोई और ही क्यों न हो, उस पर कार्रवाई होगी. हमारी सरकार में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होता है. कांग्रेस का आरोप लगाने का कोई हक़ नहीं है.
ये भी पढ़ें- आशंका: क्या जहरीले शराब है युवकों की मौत की वजह, कांग्रेस विधायक ने खड़े किए सवाल