Tech News: IIT इंदौर ने तैयार किया स्मार्ट ग्लास, गर्मी और सर्दी में अब नियंत्रित रहेगा आपकी इमारत का तापमान

IIT Indore: आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि यह 'स्मार्ट ग्लास' एयर कंडीशनर और बिजली से चलने वाले प्रकाश उपकरणों की जरूरत घटाकर ऊर्जा बचाने में भी मदद करता है जिससे कार्बन उत्सर्जन में जाहिर तौर पर कटौती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IIT Indore: स्मार्ट ग्लास

IIT Indore: इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में विशेष ‘पोरस ऑर्गेनिक पॉलीमर' (पीओपी) की मदद से विकसित किया जा रहा ‘स्मार्ट ग्लास' खिड़कियों के इस्तेमाल का तरीका बदल कर पर्यावरण हितैषी इमारतों के निर्माण में मदद कर सकता है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी इंदौर के रसायन विज्ञान विभाग के अनुसंधानकर्ता डॉ. सायंतन सरकार ‘ट्रांसलेशनल रिसर्च फैलोशिप' (टीआरएफ) के तहत बिजली से चलने वाला 'स्मार्ट ग्लास' बनाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं. इस परियोजना को रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुमन मुखोपाध्याय और भौतिकी विभाग के प्रोफेसर राजेश कुमार के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है.

कैसे काम करता है सिस्टम?

अधिकारियों ने बताया कि यह 'स्मार्ट ग्लास' नये विकसित ‘वायलोजन' पर आधारित पीओपी की मदद से तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 'स्मार्ट ग्लास' अपने माध्यम से गुजरने वाले सूर्य के प्रकाश और ऊष्मा की मात्रा नियंत्रित कर सकता है.

Advertisement
अधिकारियों ने बताया, ‘‘सबसे खास बात है कि ‘स्मार्ट ग्लास' बिजली के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया के चलते अपना रंग और पारदर्शिता का स्तर बदल सकता है. नतीजतन किसी कमरे में सूर्य के प्रकाश और ऊष्मा के प्रवेश की तीव्रता को जरूरत के मुताबिक नियंत्रित किया जा सकता है. इससे किसी इमारत को गर्मियों में ठंडी और सर्दियों में गर्म रखा जा सकता है.''

अधिकारियों ने बताया कि यह 'स्मार्ट ग्लास' एयर कंडीशनर और बिजली से चलने वाले प्रकाश उपकरणों की जरूरत घटाकर ऊर्जा बचाने में भी मदद करता है जिससे कार्बन उत्सर्जन में जाहिर तौर पर कटौती होगी.

Advertisement

उन्होंने बताया, 'इस ‘स्मार्ट ग्लास' को कमरों के परदों की जगह लगाया जा सकता है और भविष्य में यह खिड़की की पारंपरिक प्रणालियों की जगह ले सकता है. इससे पर्यावरण हितैषी भवन बनाने में मदद मिल सकती है.'' अधिकारियों ने बताया कि इस 'स्मार्ट ग्लास' के बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक उत्पादन के वास्ते उद्योग जगत के भागीदारों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : IIT Indore का कमाल! सेना के खुफिया ऑपरेशन्स व 6G तकनीक की राह आसान करेगा ‘समझदार रिसीवर'

यह भी पढ़ें : IIT Indore: स्मार्ट शहरों की दुर्दशा, ग्वालियर में जानलेवा हवा, जानिए आईआईटी की स्टडी में क्या है?

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को 1500 रुपए प्रतिमाह; CM मोहन का शगुन, जानिए कब आएगी 27वीं किस्त?

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Supervisor Bharti: महिला पर्यवेक्षक भर्ती प्रक्रिया; डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें घोषित