Fake NOC: 5 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेचने का मामला उजागर, भूमाफियों पर केस दर्ज, जानिए कहां का है मामला?

Land Mafia in Shivpuri: शिवपुरी में सरकारी जमीन के अवैध लेनदेन के मामले में एसडीएम के निर्देश पर नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Land Mafia Fake NOC: शिवपुरी में बड़ा मामला आया सामने

Land Mafia: शिवपुरी शहर से एक बेश कीमती सरकारी जमीन को फर्जी एनओसी (Fake NOC) के आधार पर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, इस मामले के सामने आने के बाद एसडीएम (SDM) शिवपुरी ने 9 भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. शिवपुरी की कोतवाली पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासनिक जांच पड़ताल में जो सामने आया है, उसके मुताबिक शहर में जमीन खरीदने और बेचने का काम करने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी बद्री प्रसाद धाकड़ के साथ सतीश अग्रवाल ने मिलकर अपनी अपनी पत्नियों के नाम नगर पालिका शिवपुरी से एक फर्जी एनओसी हासिल की थी, इसी NOC के आधार पर एक जमीन जिसकी कीमत 5 करोड रुपए बताई जाती है, उसे बेच दिया गया. जमीन का रकबा चार विसबा बताया गया है. इस मामले में सामने आया है कि राजेश कुशवाहा जो प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं, उन्होंने सात अन्य लोगों के साथ मिलकर रजिस्ट्रार ऑफिस में इस जमीन का विक्रय पत्र तैयार करवाया था.

8 अगस्त 2024 को करवाई थी फर्जी रजिस्ट्री

नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जारी एक NOC जिसे फर्जी करार दिया गया और खुद नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ ने इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम को फर्जी एनओसी होने की बात कही. इस पर जांच की गई और मामला खुलता चला गया. अब इस मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों को एसडीएम की शिकायत पर आरोपी बनाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

पाकिस्तान का टूटता तारा - बलूचिस्तान

किस-किस पर है सरकारी जमीन को बेचने का आरोप?

शिवपुरी एसडीएम उमेश गौरव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनके नाम सीताराम, विजय, कन्हैया, रवि, धन्नो, आनंदी विश्वकर्मा सहित राजेश कुशवाहा रामनिवास रावत और महादेवी विश्वकर्मा बताए गए हैं. इन सभी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 318/4 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: गेहूं खरीदी में सरकार की सख्ती, सेंट्रल कमांड सेंटर से होगी निगरानी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Saurabh Sharma Case: झूठे शपथ पत्र से नौकरी पाने के मामले में सौरभ शर्मा और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें : Kesari Chapter 2: साहस में रंगी क्रांति... इस दिन रिलीज हो रही है केसरी 2, ऐसी है कहानी, ये रहे किरदार

यह भी पढ़ें : MP News: चाचा विधायक हैं हमारे! सेवड़ा विधायक के भतीजे ने सरेराह की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल