जमीन माफिया की दबंगई ! महिला को पटक कर पीटा, परिवार लगाता रहा गुहार 

Guna News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले से ज़मीन विवाद का हैरान करने वाला घटना सामने आया है. जहां मंगलवार को फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जमीन माफिया की दबंगई ! महिला को पटक कर पीटा, परिवार लगाता रहा गुहार 

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) जिले से ज़मीन विवाद का हैरान करने वाला घटना सामने आया है. जहां मंगलवार को फतेहगढ़ के विष्णुपुर गांव में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस घटना के विरोध में गुना में एक भीड़ ने पुलिस से टकराव किया. देखते ही देखते बेकाबू हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी और एक JCB मशीन में तोड़फोड़ की. इस घटना में SDOP विवेक अस्थाना एक पत्थर से घायल हो गए. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. यह हिंसा उस समय भड़की जब पुलिस और प्रशासन की टीम महिला पर हमला करने वाले आरोपियों की दो दुकानों को गिराकर वापस आ रही थी. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घरों को भी गिराने की मांग की.

महिला के साथ की हैवानियत

दरअसल, यह घटना तब हुई जब सोमवार को दीपचंद लोधी और उनके परिवार ने विवादित जमीन पर रखे पत्थरों को हटाने की कोशिश की. झगड़े के दौरान, एक व्यक्ति को वीडियो में एक महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर पटकते और उसके पेट पर घुटने रखकर बार-बार मुक्के मारते हुए देखा गया. यह वीडियो दीपचंद के परिवार के एक सदस्य की तरफ से रिकॉर्ड किया गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

घटना के बाद, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि विवादित जमीन सरकारी संपत्ति है, जिस पर फरीद खान का परिवार 35 सालों से कब्जा किए हुए है. यह जमीन फरीद खान के घर के पास बनी है और उनके परिवार की तरफ से विभिन्न कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाती रही है, जिसमें मवेशियों को बांधना भी शामिल है.

Advertisement

जमीनी विवाद में हुई हिंसा

दीपचंद लोधी का परिवार भी इसी गांव में रहता है और वो इस जमीन पर अपना दावा करने की कोशिश कर रहा है. इसके चलते दोनों परिवारों के बीच बार-बार झगड़े होते रहते हैं. सोमवार सुबह, जब दीपचंद लोधी ने फरीद खान के परिवार की तरफ से रखे गए पत्थरों को हटाने की कोशिश की, तो फिर से संघर्ष छिड़ गया.

Advertisement

मारपीट के भी लगे आरोप

दीपचंद लोधी ने अपनी FIR में दावा किया कि जब उन्होंने जमीन साफ करने की कोशिश की, तो फरीद खान और उसके सहयोगियों ने उन पर और उनकी पत्नी पर हमला किया. इसके विपरीत, फरीद खान की ओर से रफीक खान ने अपनी FIR में बताया कि दीपचंद लोधी और उनके रिश्तेदारों ने पत्थर हटाकर और उनके परिवार के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार कर हिंसा की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें : 

भाई ने अपनी ही बहन को बनाया विधवा, जीजा के सीने पर सरेआम 7 बार मारा चाकू

मामले में उठी जांच की मांग

हिंसक झड़प के जवाब में, मंगलवार को हिंदू संगठनों और ग्रामीणों ने फतेहगढ़ पुलिस स्टेशन को घेर लिया और आरोपियों के घर को गिराने और सख्त कार्रवाई की मांग की. तनाव जारी रहने के कारण, विष्णुपुर गांव में स्थिति अस्थिर बनी हुई है, और दोनों परिवारों और समुदाय समूहों की तरफ से न्याय और समाधान की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें : 

पहले किया कत्ल... फिर गले से खींच ली सोने की चेन, मौत के बाद फोन से चुकाई EMI