Sehore Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले के इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रामदासी में जमीनी विवाद (Land Dispute) में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि एक और गंभीर रूप से घायल है. घटनास्थल पर भेरुन्दा एसडीओपी दीपक कपूर व थाना प्रभारी बृजेश कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक महेश मालवीय (45 वर्ष) का जमीन विवाद आरोपी पर्वत मोगिया से काफी समय से चल रहा था. इसी को लेकर आरोपी पर्वत मोगिया अपने बेटे रामनिवास और एक रिश्तेदार के साथ धारदार हथियार लेकर मृतक के घर पहुंचे और हथियारों से जमकर मारपीट की. इससे मौके पर ही महेश मालवीय की दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :- MP: वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बसेंगे चीते ! बाघ-तेंदुआ भी साथ, 15 साल पुराना सपना होगा साकार
गांव में तैनात हुई पुलिस
घटना के बाद सुरक्षा को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अलग-अलग जगह दबिश दे रही है. जमीन विवाद में हत्या के इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :- दलित नवविवाहित जोड़े को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस ने ऐसे समझाया कि मिल गई अनुमति