Betul: लाडली बहना की किस्त बंद! सिस्टम की गलती का खामियाजा भुगत रही हैं गरीब महिलाएं, नहीं मिल रहा समाधान

Ladli Behna Yojana: बैतूल में सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा गरीब महिलाएं भुगत रही है. उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है. बैतूल बाजार निवासी कविता माली को अगस्त 2024 से लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है. जब उसने पता किया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि उसे पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ladli Behna Yojana: बैतूल में कई लाडली बहनों को नहीं मिल रही है किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के बैतूल में लाडली बहना (Ladli Behna Portal) पोर्टल से नाम डिलीट होने का खामियाजा यहां की महिलाएं भुगत रही हैं. प्रशासनिक सिस्टम की शिकार महिलाओं की शिकायत है कि उनकी किस्त बंद कर दी है, जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इनकी ओर से सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) पर शिकायत के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं जिले के आला अधिकारी से लेकर विभाग ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है.

क्या है मामला?

बैतूल में सिस्टम की लापरवाही का खामियाजा गरीब महिलाएं भुगत रही है. उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है. बैतूल बाजार निवासी कविता माली को अगस्त 2024 से लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो गया है. जब उसने पता किया तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, क्योंकि उसे पोर्टल पर मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं दूसरा मामला शिवाजी वार्ड निवासी सिंधु बाई का है, जिन्हें नवम्बर तक लाडली बहना योजना की राशि प्राप्त हुई, लेकिन दिसम्बर से से उनके खाते में किश्त आना बंद हो गईं. परेशान सिंधु बाई जब नगर पालिका दफ्तर पता करने पहुंची तो पता चला उनकी समग्र आईडी डिलीट हो गई.

Samagra ID में मृत घोषित छिंदवाड़ा की बेटी का नाम फिर से पोर्टल पर हुआ अपडेट, अब 'लाडली' को मिलेगा 'संबल'

यह तो महज दो उदाहरण हैं. जिले में ऐसे डेढ़ सैकड़ा से ज़्यादा लाडली बहना हैं, जिन्हें सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ा है. वहीं जब विभाग से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली है.

विपक्ष भी लगा चुका है आरोप

कुछ दिनों पहले विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि समग्र पोर्टल से लाड़ली बहनों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं.  ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक, स्थानीय निकाय और कलेक्टरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं.

Advertisement

बैतूल कलेक्टर लिख चुके हैं पत्र

बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने भी इस बारे में पत्र लिखा है. उन्होंनें समग्र पोर्टल से लाड़ली बहना योजना की 169 महिलाओं के नाम डिलीट किए जाने की जानकारी दी थी. बैतूल कलेक्टर ने लेटर में लिखा था कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं की समग्र आईडी में आ रही समस्या का निराकरण कराया जाए. ताकि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की आर्थिक सहायता राशि दी जा सके.

यह भी पढ़ें : MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sidhi News: रेलवे के खिलाफ फूटा गुस्सा! ग्रामीणों ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, जानिए क्या हैं मांगे?

यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: 23 हजार 162 परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि, CM ने कहा- हर श्रमिक खास