Ladli Behna Yojana 31th December installment Release Date: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh) ने लाडली बहनों को 12 नवंबर को 'लाडली बहना योजना' की 30वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 30th installment) जारी किए थे. 30वीं किस्त 1.26 करोड़ से अधिकर महिलाओं के खाते में आए थे. ऐसे में अब इन लाडली बहनों को दिसंबर यानी 31वें किस्त का बेसब्री से (Ladli Behna Yojana 31th installment) इंतजार है. हालांकि इन महिलाओं का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी होने से पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.
कब आएगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त, इस महीने कितनी राशि आएगी? कैसे लिस्ट में अपना नाम चेक करे. यहां जानिए सबकुछ...
कब आएगी लाडली बहन योजना की 31वीं किस्त
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले महीने यानी नवंबर माह मे12 तारीख को 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 30वीं किस्त की राशि ट्रांसफर किए थे. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी महिलाओं के खाते में 12 तारीख को ही रुपये ट्रांसफर किए गए थे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस महीने भी 12 तारीख तक आपके खाते में 31वीं किस्त की राशि आ जाएंगे. अभी इसकी तारीखों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए मंगलवार को विधानसभा में 13,476.94 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया. इसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 1,794 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान किया गया है. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने 2028 तक इस योजना के तहत मासिक सहायता राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का वादा किया है.
लाडली बहना योजना में नाम है या कट गया... ऐसे चेक करें लिस्अट में अ पना नाम
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी होने से पहले लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. ये भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. योजना की लिस्ट अपना नाम और भुगतान की स्थिति देखने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा. 'आवेदन व भुगतान' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अंतिम सूची पर क्लिक करना है. अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर चेक करें. आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर सबिट करें. अब लिस्ट ओपेन हो जाएगा... इसके बाद आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
कब हुई थी लाडली बहना योजना की शुरुआत
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का शुभारंभ 10 जून 2023 को किया गया था. इसके तहत 23 से 60 वर्ष की आयु की विवाहित महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये की सहायता दी गई, हालांकि बाद में बढ़ाकर इसे 1,250 रुपये प्रति माह कर दिया गया.अब मोहन सरकार इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की सहायता राशि दे रही है. इसके अलावा खाते में पैसा भेजने की तारीख को बदल दिया गया है.
लाडली बहना योजना के लिए पात्र कौन, क्या है इसके नियम?
- महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम हो.
- परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता हो.
- इसके अलावा परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि या ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो.