CM मोहन यादव ने लाडली बहनों को दी सौगात, 26वीं किस्त जारी, गैस सिलेंडर के पैसे भी खाते में ट्रांसफर

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की 26वीं किश्त उनके खातों में भेजी गई. वहीं 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Ladli Behna Yojana 26th Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के ग्राम नलवा से लाडली बहना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के जरिए पैसे ट्रांसफर किए. सीएम मोहन यादव ने कहा कि सावन के महीने में आज हम लाड़ली बहनों के बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना की राशि भे रहे हैं. हम अपने वादे पूरे कर रहे हैं. प्रदेश के नागरिकों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. मेरी सभी बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

Advertisement

किस योजना में कितने रुपये दिए गये?

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत एक करोड़ 27 लाख बहनों को 1503 करोड़ 14 लाख की राशि ट्रांसफर की. वहीं 56 लाख 74 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ की राशि, 30 लाख से अधिक बहनों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफलिंग की 46 करोड़ 34 लाख की राशि भी सिंगल क्लिक से भेजी गई.

Advertisement

सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि " जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, बीते वर्ष से 1250 रुपये जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में और ये राशि बढ़ाते जाएंगे. कांग्रेस कहती रही है कि पैसे कहां से देंगे? लेकिन बहनों आप और चिंता मत करना, धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिया जाएगा. हमारी बहन बेटी की संस्कृति है. आपका आशीर्वाद मिलता रहे. हमारे लिए यही पर्याप्त है."

Advertisement

क्या है लाडली बहनों के लिए जरूरी पात्रता? Ladli Behna Yojana Details

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो.
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी.
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो.
  • महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है,  संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा.
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए .
  • समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरिफाई होना चाहिए.

लाडली बहना योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया Ladli Behna Yojana Application

लाडली बहना योजना हेतु के लिए आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे. इसके लिए नियमानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदिकाओं के द्वारा पहले से ही 'आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी. उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे. उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी. यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी. उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी. आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी.

क्या है लाडली बहना योजना का उद्देश्य?

महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना

महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना

परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

कौन है लाडली बहना योजना के लिए अपात्र? Ladli Behna Yojana Beneficiary

जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो.

जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो.

जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो.

लाडली बहना योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स Ladli Behna Yojana Documents

समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी

UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

इतने नाम कट गए हैं

विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री ने जानकारी दी थी कि लाड़ली बहना योजना से अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए हैं. वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम स्वत: पोर्टल से हट गए हैं. विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार ने  लाडली बहना को लेकर सरकार से सवाल पूछे थे. जिसके जवाब में सरकार की ओर से ही बताया गया कि 20 अगस्त 2023 के बाद से प्रदेश में नए लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 26th Installment: MP की लाडली बहनों के खाते में आज आएगी 26वीं किस्त, 1250 नहीं बल्कि इस बार CM भेजेंगे इतने रुपये

यह भी पढ़ें : SRIMSR: सीबीआई की FIR के बाद मान्यता पर तलवार! Zero ईयर घोषित हो सकता है रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का ये सत्र

यह भी पढ़ें : Aqua Park का भूमिपूजन; मछली घर से एक्वा पार्क तक का सफर, जानिए अत्याधुनिक सेटअप में क्या कुछ होगा?

यह भी पढ़ें : Maratha Military Landscape: यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में मराठा मिलिट्री लैंडस्केप; क्यों खास हैं ये किले