Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

Ladli Behna Yojana ki Kist:  मध्य प्रदेश में जून 2023 से अप्रैल 2025 तक ₹35 हजार 329 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई है. जबकि 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक ₹25 हजार 332 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ladli Behna Yojana 24th Installment: लाडली बहनों की 24वीं किस्त

Ladli Behna Yojana 24th Installment: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) 15 मई को एक दिवसीय प्रवास पर विंध्य क्षेत्र के रीवा और सीधी जिले के दौरे पर हैं. सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज रीवा जिले के दिव्यगवां में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर ₹6.17 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शासकीय बिरसा मुण्डा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया. जनजातीय गौरव के प्रतीक, भगवान बिरसा मुण्डा जी को समर्पित यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ेगा और मध्यप्रदेश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करेगा. महाविद्यालय के शुभारंभ की क्षेत्र के नागरिकों एवं विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. वहीं सीधी में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सिलेंडर रीफिलिंग के लिए हितग्राहियों के खाते में राशि का अंतरण किया.

Advertisement

अब तक इतनी राशि हुई ट्रांसफर Ladli Behna Yojana Installment

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की मई माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित किया. लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 24वीं किस्त है. योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है. मध्य प्रदेश में जून 2023 से अप्रैल 2025 तक ₹35 हजार 329 करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर की गई है. जबकि 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक ₹25 हजार 332 करोड़ से अधिक की राशि का अंतरण हुआ है.

Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सीधी के खुर्द में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खातों में ₹1551.89 करोड़, 56.83 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को ₹341 करोड़ और 26 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रीफिलिंग हेतु ₹30.83 करोड़ की राशि अंतरित कर शुभकामनाएं दीं.

ये सौगातें भी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा जिले के जवा में आयोजित हुए कार्यक्रम में बैकुंठपुर में नया महाविद्यालय बनाने समेत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि जहां-जहां भगवान राम और श्रीकृष्ण के चरण पड़े हैं. मध्यप्रदेश के उन सभी स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा. मोहन यादव ने जवा, रीवा में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को अनेकों सौगात दीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज रीवा जिले के दिव्यगवां में शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी.

  • बैकुंठपुर में बनाया जाएगा नया महाविद्यालय भवन
  • चौखंडी में सांदीपनि विद्यालय बनाया जाएगा
  • जनपद पंचायत जवा को नगर​ परिषद बनाया जाएगा

सीएम मोहन ने कहा "आज रीवा जिले के दिव्यगवां में 'जल गंगा संवर्धन अभियान' अंतर्गत आयोजित 'जनसंवाद एवं विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम' में सहभागिता कर ₹7.50 करोड़ की लागत से निर्मित 501 खेत-तालाबों एवं मुनगा वन का शुभारंभ किया. साथ ही ₹2 करोड़ 75 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं ₹47 करोड़ 98 लाख लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. 'जल गंगा संवर्धन अभियान' को जनक्रांति बनते देख गर्व की अनुभूति हो रही है. विभिन्न योजनाओं और अभियानों के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्जीवन और प्रबंधन के लिए हम सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. निश्चित ही हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से जल संकट की चुनौतियों का समाधान होगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी."

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment : लाडली बहना की 24वीं किस्त कब? CM यहां से जारी कर सकते हैं मई की राशि

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त जारी, मंडला से CM मोहन ने दी सौगातें, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : NTES: भोपाल मंडल में 'नेक्स्ट जनरेशन एनटीईएस'! रेल यात्रियों को तुरंत मिलेगा पूछताछ का सही जवाब

यह भी पढ़ें : CM मोहन का बेंगलुरु दौरा! MP के गौहरगंज में बनेंगे वंदे भारत-मेट्रो ट्रेन के कोच, BEML में मिली हरी झंडी