MP News: "लाड़ली बहने करें CM का सम्मान, नहीं तो पेंडिंग रहेगी जांच", मंत्री शाह का फरमान, पहले भी दिए ये विवादित बयान

Ladli Behna Scheme: एमपी सरकार में मंत्री डॉ. विजय शाह ने रतलाम में लाड़ली बहनों को लेकर एक विवादित बयान दिया. जिसे दबाव और धमकी के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए, जो नहीं आएंगी उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Ladli Behna Schemeमध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में मंत्री डॉ. विजय शाह ने लाड़ली बहना योजना को लेकर तुग्लकी फरमान सुनाया. उन्होंने कहा कि सरकार लाड़ली बहनों को करोड़ों रुपए दे रही है, तो उन्हें मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए, जो नहीं आएंगी उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी.

बैठक के दौरान मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी. अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें पंजीकृत हैं. इस पर मंत्री विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल पूरे हो चुके हैं, ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार लाड़ली बहनों को सम्मान कार्यक्रम में आना चाहिए.

मंत्री शाह ने कहा कि सरकार 1500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है, दो साल में एक बार धन्यवाद देना बनता है. जो नहीं आएंगी, फिर देखेंगे. जिनके ढाई-ढाई सौ बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे. जांच पेंडिंग कर दी जाएगी, फिर सब आएंगी.

बयान पर कांग्रेस ने बोला हमला

मंत्री शाह के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक भी गरमा गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान को लाड़ली बहनों का अपमान बताते हुए मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है. उन्होंने कहा कि शाह ने कर्नल सोफिया के बाद करोड़ों लाडली बहनों का अपमान किया है. पहले भी विवादित बयान पर भाजपा ने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

चूल्हे की चिंगारी ने बुझाया घर का चिराग, माता-पिता के सामने जिंदा जल गया चार महीने का मासूम, दर्दनाक मौत

Advertisement

कर्नल सोफिया पर दिया विवादित बयान

मंत्री विजय शाह ने इंदौर में आपरेशन संदूर में शामिल कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी. इससे पहले 2013 में शाह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह को लेकर भी अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं. इसके बाद पार्टी ने उनसे इस्तीफा ले लिया था.

राहुल गांधी पर बिगड़े थे बोल

विजय शाह ने सितंबर 2022 में राहुल गांधी के शादी नहीं करने को लेकर विवादित बयान दिया था. खंडवा में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था- 50-55 साल की उम्र होने पर भी शादी न हो तो लोग पूछने लगते हैं कि लड़के में कुछ कमी है क्या?

ये भी पढ़ें...

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा