Kudo World Cup 2025: सागर के लाल सोहेल खान ने रचा इतिहास, कूडो वर्ल्ड कप 2025 में भारत को दिलाया रजत पदक

Sohail Khan News: फाइनल मुकाबला फ्रांस के क्वेंटिन मिरामोंट के खिलाफ खेला गया, जो बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला रहा. निर्धारित दो राउंड के बाद स्कोर बराबरी पर था, जिससे मुकाबला तीसरे राउंड तक गया, जो इस वर्ल्ड कप का एकमात्र ऐसा मैच रहा. हालांकि सोहेल ने पूरा दमखम लगाया, लेकिन वह मात्र दो अंकों से चूक गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kudo World Cup Bulgaria 2025 News: भारत के सोहेल खान (Sohail Khan) ने कूडो वर्ल्ड कप 2025 (Kudo World Cup 2025) में पुरुष -250 पी वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह भारत के लिए सीनियर वर्ग में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 5 और 6 जुलाई को बुल्गारिया (Bulgaria) में संपन्न हुआ, जिसमें दुनियाभर के श्रेष्ठ कूडो एथलीट्स ने भाग लिया.

मध्य प्रदेश के सागर जिले से ताल्लुक रखने वाला "एमपी का गोल्डन बॉय" सोहेल खान ने अपने दमदार प्रदर्शन से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत राउंड ऑफ 16 से की, जहां पाकिस्तान के खिलाड़ी अब्दुल्लाह के वज़न मापदंड पर खरे न उतरने के कारण उन्हें वॉकओवर मिला और वे सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

Advertisement

पदक जीतने के बाद सुहैल खान.
Photo Credit: NDTV

 कूडो वर्ल्ड कप में मिला पहला मेडल

क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मेज़बान देश बुल्गारिया के खिलाड़ी रूसव राडो स्लाव को 1-0 से हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में सोहेल ने लिथुआनिया के आंद्रे विन्यास को 4-0 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस जीत के साथ उन्होंने भारत के लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया, जो इस वर्ग में देश का पहला पदक है.

Advertisement

कांटे की टक्कर में मिली सफलता

फाइनल मुकाबला फ्रांस के क्वेंटिन मिरामोंट के खिलाफ खेला गया, जो बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला रहा. निर्धारित दो राउंड के बाद स्कोर बराबरी पर था, जिससे मुकाबला तीसरे राउंड तक गया — जो इस वर्ल्ड कप का एकमात्र ऐसा मैच रहा. हालांकि सोहेल ने पूरा दमखम लगाया, लेकिन वह मात्र दो अंकों से चूक गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

कोच की भी रही भूमिका

सोहेल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे उनकी मेहनत के साथ-साथ उनकी कोचिंग टीम की भूमिका भी सराहनीय रही. डॉ. मोहम्मद एजाज़ खान, हरिकांत तिवारी कंडीशनिंग कोच हैं. वहीं, भबाजीत चौधरी स्ट्राइकिंग कोच के रूप में उन्हें मार्गदर्शन दे रहे हैं. इसके अलावा, दीपक तिवारी उनके स्ट्रेंथ व न्यूट्रिशन कोच हैं.

जूनियर वर्ल्ड कप में जीत चुके हैं स्वर्ण पदक

गौरतलब है कि सोहेल इससे पहले 2017 में जूनियर वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट में चार बार गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. 2023 की सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर भी देश का नाम रोशन किया था.

यह भी पढ़ें- खराब सड़कों पर एमपी के PWD मंत्री राकेश सिंह के बिगड़े बोल, कहा- 'जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्डे होते रहेंगे'

2025 वर्ल्ड कप में सोहेल को 12वीं वरीयता दी गई थी, जो उन्हें वर्ष की शुरुआत में यूरेशियन कप में कांस्य पदक जीतने के बाद मिली थी. लेकिन, इस बार उन्होंने सभी को चौंकाते हुए रजत पदक जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि सीनियर वर्ग में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया.

यह भी पढ़ें- अब एमपी में यहां पकड़ी गई 44 लाख की एमडी ड्रग्स, पुलिस ने दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार
 

Topics mentioned in this article