एक ही कमरे में रसोई और कक्षा, हर दिन मासूमों की जान पर बना रहता है खतरा

Government School Bad Condition: उमरिया जिले के सरकारी स्कूल में बच्चों की जान जोखिम में डालकर लोहारगंज प्राथमिक स्कूल की क्लास लगती है. सिलेंडर में धधक़ती भट्ठी के बीच अपना भविष्य गढ़ने के छात्र मजबूर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उमरिया के सरकारी प्राथमिक स्कूल में रसोई के कक्ष में बच्चों की लग रही क्लास

Umaria Government School: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हर घर में शिक्षा की अलख जगाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया सरकार का सर्व शिक्षा अभियान उमरिया जिले में देखरेख के अभाव में लापरवाही की इंतहा बन चुका है. जिला मुख्यालय में ही शहर में संचालित लोहारगंज प्राथमिक स्कूल (Primary School) शिक्षा विभाग की चौपट व्यवस्थाओं की बानगी बयां कर रही है. यहां छटन प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में शिफ्ट हुई लोहारगंज की प्राथमिक शाला को बच्चों की जान के खतरे और अव्यवस्था के बीच संचालित किया जा रहा है. सिलेंडर में धधकती भट्टी के बीच बच्चे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं.

इसलिए शिफ्ट किया गया है प्राथमिक शाला

बता दें कि सरकारी प्राथमिक शाला लोहारगंज का खुद का भवन बहुत ज्यादा जर्जर हो गया है. इस वजह से इसे अस्थाई रूप से छटनबस्ती में शिफ्ट किया गया है. लेकिन, अफसरों की संवेदनहींनता के कारण एक ही कमरे में पूरी प्राथमिक शाला संचालित की जा रही है. जबकि, इस कमरे में पहले से ही रसोई का काम चलता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- यहां सिंध, चंबल और क्वारी नदियां हर वर्ष मचाती है तबाही, बह जाती हैं सारी उम्मीदें, पर मिलता है सिर्फ आश्वासन

Advertisement

एक तरफ सब्जी में चौंक, दूसरी तरफ कक्षा

खाने में सब्जी के तड़के के बीच कक्षा पहली से 5वीं तक के ये बच्चे क्या पढ़ाई कर पाते होंगे, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. बच्चे खतरों के बीच बैठकर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं. मामले को लेकर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: एमपी को तीन नई ट्रेनों की सौगात, पुणे और अयोध्या जाना हुआ आसान