Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक के मैनेजर पर FIR दर्ज

KCC Fraud in MP : अजब सिंह की शिकायत सही पाई गई. उनकी सजगता से अन्य किसानों को भी हिम्मत मिली. कई किसानों ने अकोदिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब तक की जांच में 40 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक के मैनेजर पर FIR दर्ज

Kisan Credit Card Loan Fraud : मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में किसानों के साथ KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. SBI बैंक शाखा उचोद मोहम्मद खेड़ा के मैनेजर और एक कर्मचारी ने किसानों को जाल में फंसाकर 40 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की. इस मामले का खुलासा एक किसान की सजगता से हुआ. पलसावद के किसान अजब सिंह ने सबसे पहले धोखाधड़ी की शिकायत अकोदिया पुलिस थाने में दर्ज कराई. अजब सिंह ने बताया कि उनके बुजुर्ग पिता प्रेमसिंह का KCC लोन खाता SBI बैंक में है. जब अजब सिंह इसे बंद करवाने बैंक गए, तो मैनेजर आशीष आर्य ने बताया कि खाते में 1.27 लाख रुपये का बकाया है. उन्होंने ये राशि जमा कर दी और बैंक कर्मचारी राहुल बैरागी को पैसे दिए.

बैंक मैनेजर ने बनाया बेवकूफ 

राहुल ने रसीद ये कहकर नहीं दी कि सर्वर डाउन है. बाद में NoC देकर खाता बंद होने की बात कही गई. इसके बाद किसान ने दूसरी बैंक में खाता खुलवाकर नया KCC लोन ले लिया. लेकिन बाद में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सम्मान निधि की राशि पुराने खाते में ट्रांसफर हो गई.

Advertisement

जब किसान ने बैंक जाकर पूछताछ की, तो पता चला कि खाता बंद नहीं हुआ था और जमा की गई राशि भी लोन खाते में अपडेट नहीं हुई. स्टेटमेंट निकलवाने पर खुलासा हुआ कि लोन का पैसा जमा ही नहीं हुआ और खाता भी चालू था.

Advertisement

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि मैनेजर और कर्मचारी ने NoC बनाकर किसान को दे दी थी और बी वन खसरे में जमीन को बंधक मुक्त कर दिया. बाद में उस जमीन पर फिर से लोन दर्ज कर दिया गया. इससे किसान की जमीन पर दो बैंकों का लोन दिखाई देने लगा.

Advertisement

सजगता से खुला मामला

अजब सिंह की शिकायत सही पाई गई. उनकी सजगता से अन्य किसानों को भी हिम्मत मिली. कई किसानों ने अकोदिया पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत करने वाले अन्य किसानों में मोतीलाल, बाबूलाल, भवानी सिंह, जगन्नाथ, अनोखीलाल, सोदराबाई, श्रीराम और कई अन्य के नाम शामिल हैं. अब तक की जांच में 40 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

बैंक मैनेजर और कर्मचारी पर FIR दर्ज

ग्रामीण किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और उनकी जमीनों को लोन मुक्त किया जाए. पुलिस ने SBI के मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी पर गबन और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. राजस्व विभाग की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. 

जानकारी के लिए बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक तरह का लोन है जो बेहद कम ब्याज पर किसानों को दिया जाता है. ये योजना 26 साल पहले यानी कि 1998 शुरू की गई थी.