3 बेटियां है साहब! बेटे की चाह में किया अपहरण... आगरा से किडनैप हुए बच्चे को ग्वालियर पुलिस ने ढूंढा

Kidnapping Case: ग्वालियर पुलिस ने बताया कि करीब आगरा से किडनैप हुए 4 साल के बच्चे का पता लगाने के लिए 250 कैमरे खंगाले गए उसके बाद ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा से आरोपी को पकड़ा गया. जानिए क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kidnapping Case: ग्वालियर में सॉल्व हुआ अपहरण का मामला

Kidnapping Case: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से अगवा किये गए आर्यन नामक चार साल के मासूम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मासूम का अपहरण कर किडनैपर उसे ग्वालियर लेकर आया था. आगरा पुलिस से मिले मैसेज के आधार पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो किडनैपर बच्चे के साथ नजर आया था. इसके आधार पर पुलिस लगातार उसका पीछा करती रही और आखिरकार पड़ाव थाना पुलिस ने बच्चे को लक्ष्मणपुरा से बरामद कर लिया. इसके बाद आर्यन, उसके अपहरणकर्ता कोमल सिंह कुशवाह और उसकी पत्नी रानी को आगरा जीआरपी साथ ले गई. कोमल ने पुलिस को बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं. पत्नी रानी को वंश बढ़ाने की चाहत थी. काफी इलाज के बाद भी बेटा नहीं हुआ तो आर्यन को साथ ले आया.

क्या है मामला?

आगरा पुलिस के अनुसार वारदात शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है. फुटपाथ पर रहने वाले परिवार का बेटा आर्यन अपनी मां सोनू देवी के सामने आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर खेल रहा था. इसी बीच उसकी मां नहाने चली गई. लौटी तो आर्यन लापता था. उसने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी.

आगरा केंट थाना जीआरपी को मिले सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हरे रंग की शर्ट और काला पैंट पहने एक युवक आर्यन का हाथ पकड़कर लेकर जा रहा है. उसने गले में काले कलर का दुपट्टा डाल रखा था. वह बच्चे को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज पर जाते हुए दिखा.

सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी उसे लेकर दोपहर 2.30 बजे ग्वालियर की तरफ जाने वाली आगरा-झांसी पैसेंजर में बैठ गया. इस वीडियो के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें ग्वालियर पहुंचीं थी.

MP में 9 साल बाद खुली प्रमोशन की राह; 2 लाख नए पद, मोहन कैबिनेट की सरकारी कर्मचारियों को सौगात, जानिए प्रमुख फैसले

Advertisement

ग्वालियर में हुई पड़ताल

आगरा से आई टीमों के साथ ग्वालियर की जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय  पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इनमें आर्यन के साथ किडनैपर ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से लोको शेड की ओर जाते हुए नजर आया था. इसके बाद पुलिस ने शहर में अन्य इलाकों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो किडनैपर बच्चे को तानसेन रोड की तरफ  ले जातें हुए नजर आया. उसके बाद पड़ाव पुलिस ने लोगों को किडनैपर और बच्चे की तस्वीरें दिखाईं तो लक्ष्मणपुरा इलाके में लोगों ने उसे पहचान लिया.

पुलिस ने क्या कहा?

पड़ाव थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि करीब 250 कैमरे खंगालने के बाद ग्वालियर के लक्ष्मणपुरा से आरोपी कोमल सिंह कुशवाह को पकड़ा गया. बच्चा उसके घर खेलता हुआ मिला. कोमल ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह किसी काम से आगरा गया था. यहां बच्चे को स्टेशन पर अकेले खेलता देखकर साथ ले आया. मामला आगरा का था इसलिए कोमल और रानी को आगरा डीआरपी अपने साथ ले गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

यह भी पढ़ें : Nandna Print: 400 साल पुरानी ईको फ्रेंडली नांदना छपाई कला का टूटता दम; MP का ये परिवार बनाए हुए है जीवंत

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Meeting: खत्म होगा प्रमोशन का इंतजार! मोहन कैबिनेट कर्मचारियों को दे सकती है सौगात

यह भी पढ़ें : WhatsApp Advertising Features: वॉट्सऐप अपडेट्स टैब में नजर आएंगे ऐड्स, पर्सनल चैट्स में कोई परेशानी नहीं