Road Accident: खरगोन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल

Khargone Road Accident: खरगोन में तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बाहर निकला गया. इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिला के ऊन थाना क्षेत्र के जिरातपुरा में शनिवार को तेज गति से चल रही एक प्राइवेट यात्री बस असंतुलित होकर पलट (Khargone Bus Accident) गई. इस घटना में बस सवार चार यात्रियों की मौत हो गई, जिसमें से 3 महिला और ओक बच्चा शामिल है, जबकि 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे.

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा बस की गति तेज होने के कारण एक अंधे मोड पर हुआ. चालक तेज गति होने के कारण बस पर अपना संतुलन खो बैठा. यात्रियों के मुताबिक बस चालक बस में सवार युवक से बात कर रहा था, जिससे उसका ध्यान अंधे मोड पर नही था और वह मोड आने पर नियंत्रण खो बैठा. हादसे में घायल ज्यादातर यात्री परिक्रमा के लिए निकले थे. बस सेगांव के समीप पलटी, जिससे समय रहते बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. 

बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से निकला गया बाहर

दरअसल, खरगोन में तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि बस के नीचे दबे मृतकों को जेसीबी की मदद से बाहर निकला गया. इस घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. वहीं घायलों को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. 

खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी यात्री बस

बता दें कि यात्री से भरी यह बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी. इसी दौरान सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंचे. वहीं पुलिस की टीम बस के नीचे दबे हुए लोगों की निकालने में जुट गई है. इधर, सूचना मिलते ही एएसपी मनोहरसिंह बारिया भी घटना स्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस आगजनी मामले में एक्शन, आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Topics mentioned in this article