Khargone News: पेट में उठा दर्द, ले जाया गया अस्पताल, इलाज के दौरान हुई कैदी की मौत

Under Trial Prisoner Died in Khargone: जेल के विचाराधीन कैदी की मौत होने पर न्यायाधीश की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. घटना की जानकारी लगने पर सरदार के परिचित, रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
खरगोन में इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत (सांकेतिक फोटो)

Khargone Jail News: खरगोन (Khargone) जिले की बड़वाह उपजेल के एक विचाराधीन कैदी (Under Trial Prisoner) और सनावद नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार की मंगलवार रात सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कैदी कब्ज और पेट दर्द की शिकायत पर शाम को सिविल अस्पताल में भर्ती हुआ था. ठीक होने पर फिर उसे जेल ले जाया गया. 

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Crime News: जूतों की वजह से पकड़ा गया कातिल, पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा

Advertisement

इलाज के दौरान हो गई मौत

कुछ घंटों बाद जेल में कैदी की तबियत फिर बिगड़ी तो उसे दोबारा सिविल अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जेल के विचाराधीन कैदी की मौत होने पर न्यायाधीश की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. घटना की जानकारी लगने पर सरदार के परिचित, रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, सरदार सिंह सोलंकी बीजेपी के कद्दावर नेता थे. वह भाजपा की पहली पंक्ति के नेता वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद, नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : बालाघाट में 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, CM ने कहा- कल्याणकारी योजनाएं नहीं होंगी बंद

Advertisement

एक घुटने से चलने में थी समस्या

जेलर युवराज सिंह मुवेल ने बताया कि थाना सनावद के आरसीटी 23/24 धारा 420, 34 आईपीसी के तहत 13 फरवरी को उन्हें सनावद न्यायालय के आदेश पर यहां लाया गया था. जेल में प्रवेश के समय उनके एक पैर में रॉड थी. उन्हें एक घुटने से चलने में समस्या थी. जेल में बंदी की नियमित जांच भी हो रही थी. 20 फरवरी को भी जेल चिकित्सक श्याम पटेल ने दोपहर 12 बजे उनकी जांच की थी.