MP News: पिता की मृत्यु के बाद सौतेली मां ने दो बहनों को किया बेघर, इस तरह से वापस मिला घर...

Khargone News: पैरालिगल वालियेंटर व सर्व ब्राह्मण दुर्गावाहिनी अध्यक्ष दीपमाला शर्मा ने बताया की पूजा शर्मा और दीर्घ शर्मा की माताजी की मृत्यु के बाद पिता चंद्रशेखर ने दूसरी शादी भारती के साथ कर ली थी. कुछ समय बाद पिता की भी मृत्यु हो गयी. दोनों बहनें इंदौर में पढाई करती थी. इसी का फायदा उठाकर सौतेली मां ने बेटियों को बेघर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Latest News: सौतेली मां ने किया दो बहनों को बेघर

Madhya Pradesh: आपने हिंदी फिल्मों में सौतेली मां के अत्याचार की कहानी तो देखी ही होगी. खरगोन (Khargone) के बड़वाह में इसी तरह की सौतेली मां सामने आई है. जब पति की मौत हो गई तो उसने अपनी दोनों सौतेली बेटियों को घर से निकाल दिया. पिता की मौत से एक तो वैसे ही दोनों बहनें टूटी हुई थीं और इसके बाद मां ने भी घर से निकाल दिया. पिता का साया तो उठ ही गया था सौतेली मां ने घर का साया भी छीन लिया.

दीपमाला के प्रयास से मिला घर

जब दोनों बहनों को घर से निकाल दिया गया तो वो दोनों सर्व ब्राह्मण समाज व पैरालीगल वॉलियेंटर दीपमाला शर्मा के पास पहुंचीं. दीपमाला के करीब 3 महीने के प्रयास के बाद दोनों बेटियों को पिता का घर विधिक सहायता के माध्यम से दिलाया. जिसके बाद दोनो बेटियां अपने पिता के घर में रहने लगी.

Advertisement

सौतेली मां ने घर का सामान भी बेंच दिया

पैरालिगल वालियेंटर व सर्व ब्राह्मण दुर्गावाहिनी अध्यक्ष दीपमाला शर्मा ने बताया की पूजा शर्मा और दीर्घ शर्मा की माताजी की मृत्यु के बाद पिता चंद्रशेखर ने दूसरी शादी भारती के साथ कर ली थी. कुछ समय बाद पिता की भी मृत्यु हो गयी. दोनों बहनें इंदौर में पढाई करती थी. इस बात का फायदा सौतेली माता ने उठाया और भारती ने दोनों बहनों के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. साथ ही उन्हें बिना बताए उनका मकान किसी और के हवाले कर दिया.

Advertisement

घर मिलने के बाद दोनों बहनें काफी खुश हैं

भारती ने लाखों रुपये का उधार भी ले लिया. दोनों बेटियां अपने ही घर से बेघर हो गयी. जब वो इंदौर से बड़वाह आयी तो उनका घर किसी और के पास था. सौतेली मां ने घर का सारा समान भी बेच दिया. दीपमाला के प्रयास से अपना घर वापस मिलने पर दोनों बहनें काफी खुश नजर आ रही हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें Chhattisgarh News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के बीच अब राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, प्रशासन के समझाने के बाद स्थगित किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें Madhya Pradesh: मॉनसून की पहली बारिश भी नहीं झेल सका नाला, खुली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह धराशायी हो रहे निर्माण कार्य

Topics mentioned in this article