Kishore Kumar: किशोर दा की पुण्यतिथि आज, श्रद्धांजलि देने खंडवा पहुंच रहे हजारों प्रशंसक, दूध-जलेबी 'खिलाएंगे'

Kishore Kumar Death Anniversary: किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर खंडवा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आज पुलिस ग्राउंड में स्थानीय कलाकार “सुरमई श्रद्धांजलि” देंगे. कल “किशोर अलंकरण” सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kishore Kumar Death Anniversary 2025: बॉलीवुड के महान गायक और हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की आज पुण्यतिथि है. इस मौके पर देश-विदेश में फैले प्रशंसक उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खंडवा स्थित उनकी समाधि पर भी हजारों प्रशंसक श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. यह सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है. यहां आने वाले फैंस किशोर दा के गीत गाकर और दूध जलेबी का भोग लगाकर उन्हें नमन करते हैं.

दरअसल, किशोर दा का पैतृक निवास खंडवा है, उनका जन्म भी यहीं हुआ था. तीन भाइयों में सबसे छोटे किशोर दा ने हिंदी फिल्म जगत में गायक, अभिनेता, निर्देशक और संगीतकार के रूप में अमिट छाप छोड़ी. उनके बड़े भाई अशोक कुमार और अनूप कुमार भी भारतीय सिनेमा के सफल कलाकार रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि आज ही यानी 13 अक्टूबर को उनके बड़े भाई दादा मुनि अशोक कुमार का जन्मदिन भी है. मध्य प्रदेश सरकार हर वर्ष उनके नाम से “किशोर अलंकरण” पुरस्कार प्रदान करती है. इस वर्ष यह सम्मान प्रसिद्ध गीतकार प्रसून जोशी को दिया जाएगा.

दो दिवसीय कार्यकम

किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर खंडवा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आज 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे से पुलिस ग्राउंड में स्थानीय कलाकार “सुरमई श्रद्धांजलि” देंगे. वहीं, 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति मंत्री के मुख्य आतिथ्य में “किशोर अलंकरण” सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर किशोर दा के गीतों की मधुर गूंज पूरे खंडवा में सुनाई देगी.

ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्‍वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'ज‍िसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनी‍त‍ि का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Advertisement