Digital Arrest Case: बुजुर्ग दम्पति को किया डिजिटल अरेस्ट; 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, ऐसे हुई शिकायत

Digital Arrest Case: खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार पीड़ित दंपती की पंधाना में बर्तनों की दुकान है. उनके बच्चे नहीं है, और घर में दोनों अकेले रहते हैं. उन्हें 18 जुलाई को किसी ने मुंबई के कोलंबा थाने से फोन करने का कहते हुए धमकाया और किसी को कुछ भी बताने पर गिरफ्तार करने का कहा और उनके साथ ठगी कर ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Digital Arrest Case: बुजुर्ग दम्पति को किया डिजिटल अरेस्ट; 50 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी, ऐसे हुई शिकायत

Digital Arrest Case: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपत्ति को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 50 लाख रुपए की ठगी करने का बड़ा मामला सामने आया है. इस दौरान ठगों ने बुजुर्ग को कई बार बैंक भेजकर उनकी एफडी तुड़वाकर रकम निकलवा ली. यही नहीं, उन्हें ऑनलाईन ही 70 हजार रुपये लेकर जमानत भी दे दी गयी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब करीब 18 दिन बाद जन्माष्टमी पर बुजुर्ग महिला अपने भाई के घर गई. जहां भतीजे को सारी घटना बताई. जिसके बाद परिजन ने साइबर हेल्पलाइन सहित पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं घटना के बाद से अब तक बुजुर्ग डरे सहमे दिखे, जिन्हें खंडवा पुलिस टीम सहित एसपी ने बैठाकर समझाइश दी.

खंडवा पुलिस ने क्या कहा?

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के अनुसार पीड़ित दंपती की पंधाना में बर्तनों की दुकान है. उनके बच्चे नहीं है, और घर में दोनों अकेले रहते हैं. उन्हें 18 जुलाई को किसी ने मुंबई के कोलंबा थाने से फोन करने का कहते हुए धमकाया और किसी को कुछ भी बताने पर गिरफ्तार करने का कहा और उनके साथ ठगी कर ली. जिसके बाद पहले 21 जुलाई को 30 लाख रुपये और फिर 25 जुलाई को 19 लाख 50 हजार की एफडी तुड़वाकर आरटीजीएस करवा लिया. जिसके बाद 27 जुलाई को 50 हजार और 31 जुलाई को 20 हजार रुपये जमानत करवाने के नाम पर ले लिए. अब इस मामले की जांच सायबर सेल के साथ ही पुलिस की एक स्पेशल टीम कर रही है.

Advertisement

पीड़ित का क्या कहना है?

वहीं पीड़ित दम्पति के अनुसार उन्हें ठगों ने पुलिस बनकर 18 जुलाई को फोन पर मुंबई के कोलाबा थाने से वीडियो काल किया, जिसमें पूरा थाना और पुलिस की वर्दी पहना स्टाफ दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि आपके इस नंबर से फर्जी तरीके से रुपयों का लेनदेन हुआ है. साथ ही यह नम्बर अपहरण, धोखाधड़ी और एक व्यक्ति की हत्या में भी इस्तेमाल हुआ है. जिसकी जांच में आपको सहयोग करना होगा. अब आपको ना ही घर से बाहर निकलना है और ना हमारे अलावा किसी का फोन उठाना है. जिसके बाद एफडी तुड़वाने बैंक भेजा. वहीं बैंक में किसी को शक न हो, इसलिए उन्होंने हमसे कहा कि बैंक मैनेजर पूछे तो कहना प्रापर्टी खरीदी है, जिसके लिए पेंमेंट की जरुरत है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Cabinet Expansion: नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: हर 150 KM पर एयरपोर्ट, हर 75 किमी पर हवाई पट्टी; CM मोहन का बड़ा ऐलान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Average Bills: 17 लाख बिजली उपभोक्ताओं को एवरेज बिल, सरकार के रेवेन्यू में करोड़ों रुपये का नुकसान