विज्ञापन

Khandwa: खाटू श्याम मंदिर में चोरी, चांदी की छत्र और मूर्तियां समेत 4 लाख रुपये का सामान चुराकर फरार हो गया चोर

Khandwa Khatu Shyam Temple Theft: खंडवा स्थित खाटू श्याम मंदिर में लाखों रुपये की चोरी हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस तलाश में जुट गई है.

Khandwa: खाटू श्याम मंदिर में चोरी, चांदी की छत्र और मूर्तियां समेत 4 लाख रुपये का सामान चुराकर फरार हो गया चोर

Theft in Khatu Shyam Temple Khandwaमध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा में चोर ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा. एक नकाबपोश ने खंडवा (Khandwa) स्थित खाटू श्याम मंदिर (Shri Khatu Shyam Mandir) में चोरी को अंजाम दिया.  चोर चांदी की छत्र, मूर्तियां, 40 हजार नगदी सहित चार लाख रुपये का सामान चुराकर फरार हो गया. पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

खाटू श्याम मंदिर में चोरी, मूर्तियां चुराकर फरार हो गया चोर

जानकारी के मुताबिक, खंडवा के आनंद नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे एक नकाबपोश चोर सब्बल लेकर घुसा. चोर ने पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा, फिर पट खोलकर सीधे गर्भगृह तक पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना के बाद डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

वारदात CCTV में कैद, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, घटना की सूचना मिलते ही मोघट रोड थाना क्षेत्र की रामेश्वर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची. सुबह करीब 11 बजे चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने मंदिर पहुंचकर सेवादारों से जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. बाद मे डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिन्होंने रेलवे ट्रैक के किनारे सर्चिंग शुरू की.

ये भी पढ़े: Kajari Teej 2025: कजरी तीज आज, कैसे करें गौरी-शंकर को प्रसन्न? जानिए शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से लेकर पूजन सामग्री लिस्ट तक

ये भी पढ़े: बालोद कलेक्टर का सख्त आदेश, सड़कों पर पशु मिलने पर उनके मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जिले में बनेगा विशेष गौधाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close