खंडवा में ड्रोन बना काल, उसी के हवा से मशाल जुलूस में भड़की आग

Khandwa Fire broke out: खंडवा में तिहरे हत्याकांड की बरसी पर निकाले गए मशाल मार्च में तेल गिरने से आग भड़क गई थी. इस हादसे में कई लोगों के चेहरे और हाथ झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khandwa Fire broke out: खंडवा में गुरुवार-शुक्रवार की रात मशाल जुलूस में बड़ा हादसा हो गया. मशाल में तेल गिरने से आग भड़क गई, जिसमें 50 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिसमें से 12 लोगों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद झूलसे लोगों का हाल जानने के लिए NDTV की टीम जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां लगभग 12 घायल भर्ती हैं, जिनमें से कुछ लोगों को डिसचार्ज कर दिया गया है.

16 घायल लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती

हालांकि बाद में 4 अन्य जख्मी लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस तरह 16 लोग गंभीर घायल हुए है. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. सभी का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है. जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से हादसे के बारे में बातचीच की गई तो इस घटना में घायल हुए लोगों का कहना था कि ये घटना एक हादसा है. जब मशालों को बुझाया जा रहा था, तब वहां ड्रोन से शूटिंग की जा रही थी.

ड्रोन की हवा से मशाल जुलूस में भड़की आग

घायलों का मानना है कि ड्रोन की हवा से मशाल जुलूस में आग भड़क गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. गनीमत रही कि अभी तक किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. 

इधर, जिला अस्पताल के डॉक्टर एम एल कलमे का कहना है कि रात में हमें सूचना मिली थी की कुछ लोग जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती हुए हैं. सूचना थी कि बड़े पैमाने पर लोग यहां पर पहुंचे हैं. यहां पर 30 से अधिक मरीज आ चुके थे, कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जो लोग गंभीर थे उन्हें यहां भर्ती किया गया. हालांकि किसी की हालत ज्यादा गंभीर नहीं है. सभी का इलाज यहां पर किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस में भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे; 12 की हालत गंभीर

Topics mentioned in this article