Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में खुला खजराना का "कुबेर खजाना"; देशी-विदेश मुद्रा के साथ ये सब निकला

Khajrana Ganesh Mandir Daan News: खजराना गणेश मंदिर के मैनेजर घनश्याम शुक्ला जो खुद को सेवक बताते हैं, उन्होंने बताया कि साल में हर 3 महीने के बाद इन पेटीयों को खोला जाता है. पिछली बार जब इन पेटीयों को खोला गया था तब एक करोड़ 68 लाख का कलेक्शन किया गया था और 1 अगस्त को काउंटिंग खत्म कर दी गई थी. इस बार कलेक्शन जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में खुला खजराना मंदिर का "कुबेर खजाना"; देशी-विदेश मुद्रा के साथ ये सब निकला

Khajrana Ganesh Mandir Indore: इंदौर शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Mandir) की दान पेटियां खोली गई हैं. हर 3 महीने में ये दान पेटियां खोली जाती हैं और नोटों की गिनती के साथ-साथ प्राप्त दान की गिनती होती है. एक बार फिर भक्तों के चढ़ावे की गणना की जा रही है. इंदौर के इस प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में दूर-दूर से भक्त अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं. यहां की दान पेटियों से विदेशी नोट के साथ सोने-चांदी के आभूषण भी मिलते हैं.

इस बार क्या कुछ मिला?

एक बार फिर इन पेटीयों को खोला गया है और वीडियोग्राफी के साथ नोटों की गिनती शुरू की गई है. खजराना गणेश मंदिर के मैनेजर घनश्याम शुक्ला जो खुद को सेवक बताते हैं, उन्होंने बताया कि साल में हर 3 महीने के बाद इन पेटीयों को खोला जाता है. पिछली बार जब इन पेटीयों को खोला गया था तब एक करोड़ 68 लाख का कलेक्शन किया गया था और 1 अगस्त को काउंटिंग खत्म कर दी गई थी.

इस बार जब पेटिया खोली गई तो अभी तक एक करोड़ 37 लाख का कलेक्शन बैंक में जमा किया जा चुका है, काउंटिंग लगातार जारी हैं. पूरे मंदिर परिसर में 42 पेटिया मौजूद है. मुद्रा के साथ भक्तगण अपनी मन्नत लिखी हुई चिट्ठी भी दानपात्र में डालते हैं. 

कई विदेशी मुद्राएं भी इन दान पेटीयों में से निकलती है, एनडीटीवी से बातचीत में घनश्याम शुक्ला बताते हैं प्रवासीय भारतीय सम्मेलन के दौरान कई विदेशी मुद्राएं प्राप्त हुई थीं, हालांकि उसके तुलना में फिलहाल कम मुद्रा यहां पर आती है. इनमें ज्यादातर यूएसए, लंदन और अलग-अलग प्रमुख देशों की होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Superstition: शर्मनाक अंधविश्वास ; संतान सुख का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म; अब तांत्रिक हुआ फरार

यह भी पढ़ें : Urea Fertilizer: यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़; रतलाम में इतनी बोरियां पकड़ी गईं

यह भी पढ़ें : Naxalwad in MP: नक्सलवाद पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र; CM मोहन ने कहा- हमने इस समस्या को जड़ से मिटाया

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर CM मोहन का बड़ा ऐलान, कहा- MP में इस तारीख तक हो जाएंगे सभी काम