विज्ञापन

Superstition: शर्मनाक अंधविश्वास ; संतान सुख का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक हुआ फरार

Bhind News: महिला की शादी को तीन साल हो चुके हैं और संतान न होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. सास के जाते ही तांत्रिक ने महिला पर झपट्टा मारा. महिला ने विरोध किया तो उसने पास रखी हसिया उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद तांत्रिक ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद आरोपी तांत्रिक गांव से फरार हो गया.

Superstition: शर्मनाक अंधविश्वास ; संतान सुख का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक हुआ फरार
Superstition: शर्मनाक अंधविश्वास ; संतान सुख का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म; अब तांत्रिक हुआ फरार

Bhind News: भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र में अंधविश्वास (Superstition) की आड़ में 70 वर्षीय तांत्रिक द्वारा 24 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला पुत्र प्राप्ति की आशा में अपनी सास के साथ लिधौरा गांव के कथित तांत्रिक रामप्रकाश पचौरी के पास गई थी. तांत्रिक ने “कोख खोलने” और “पुत्र योग” का झांसा देकर महिला को कई दिनों से बहला रहा था. मंगलवार को उसने अपनी योजना के तहत सास को बहाने से दूर भेजकर महिला को अकेला कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.

सास को नींबू देकर एक किलोमीटर दूर भेजा

महिला की शादी को तीन साल हो चुके हैं और संतान न होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान थी. उसका पति अहमदाबाद में नौकरी करता है, वहीं महिला अपनी सास के साथ गांव में रहती है. पुत्र की चाहत में सास और बहू कुछ दिनों पहले तंत्र-मंत्र कराने तांत्रिक रामप्रकाश पचौरी के पास पहुंचे थे. मंगलवार को तांत्रिक ने महिला की “कोख खोलने की क्रिया” के नाम पर उन्हें दोबारा बुलाया. योजना के अनुसार उसने सास को एक नींबू देकर कहा कि इसे गांव से एक किलोमीटर दूर फेंककर आओ और जब तक मैं पूजा पूरी न कर दूं, तब तक पीछे मुड़कर मत देखना. इतना ही नहीं, सास को यह भी कहा गया कि उनकी छाया तक पूजा स्थल पर नहीं पड़नी चाहिए. इस बहाने से वह महिला को अकेले कमरे में छोड़कर सास को दूर भेजने में सफल रहा.

अकेली पाकर महिला पर झपटा तांत्रिक, विरोध करने पर गले पर रख दी हसिया

सास के जाते ही तांत्रिक ने महिला पर झपट्टा मारा. महिला ने विरोध किया तो उसने पास रखी हसिया उसकी गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी. धमकी के बाद तांत्रिक ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. पूरी घटना से दहशत में आई महिला किसी तरह वहां से निकली और सास के वापस आने पर उसे रोते हुए पूरी बात बताई.

सास के साथ थाने पहुंची पीड़िता, दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला

घटना की जानकारी मिलते ही सास पीड़िता को लेकर मिहोना थाने पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत पर 70 वर्षीय तांत्रिक रामप्रकाश पचौरी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी, और अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल भी करवाया है.

आरोपी फरार, पुलिस कई स्थानों पर कर रही दबिश

मामला दर्ज होने के बाद आरोपी तांत्रिक गांव से फरार हो गया. पुलिस टीम ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है. थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP Police: कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडवांस पुलिसिंग सीख रहे हैं MP के 30 एडिशनल SP; ट्रेनिंग प्रोग्राम जारी

यह भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर CM मोहन का बड़ा ऐलान, कहा- MP में इस तारीख तक हो जाएंगे सभी काम

यह भी पढ़ें : Naxalwad in MP: नक्सलवाद पर कांग्रेस का दोहरा चरित्र; CM मोहन ने कहा- हमने इस समस्या को जड़ से मिटाया

यह भी पढ़ें : MP में रेयर अर्थ मिनरल्स और सोने की खदान; IISER ने शुरू की मिनरल टेस्टिंग, जानिए कहां छिपा है खजाना?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close