Kendriya Vidyalaya Seoni: केंद्रीय विद्यालय सिवनी (Kendriya Vidyalaya Seoni) में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की टी-शर्ट उतरवाए जाने को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद अपनी यूनिफॉर्म टी-शर्ट पर लड़का-लड़की के नाम, आई लव यू, नेताओं के नाम और दिल जैसी आकृतियाँ बना रखी थीं. इसे देखकर स्कूल प्रिंसिपल दीपक साहू ने आपत्ति जताई और कहा कि इससे यूनिफॉर्म की गरिमा और स्कूल की छवि धूमिल होती है. प्रिंसिपल ने कथित तौर पर छात्रों से टी-शर्ट उतरवाकर अभिभावकों को बुलाने के निर्देश दिए.
स्कूल में किया हंगामा, मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन से बहस शुरू हो गई. पालकों का कहना था कि बच्चों की टी-शर्ट पर किए गए लिखावट किसी अपराध की श्रेणी में नहीं आते. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि छात्रों के कपड़े उतरवाकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जो अस्वीकार्य है. कुछ पालकों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को प्रैक्टिकल में पांच अंक काटने की धमकी दी.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी की जिला कलेक्टर शीतल पटले ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि छात्रों की टी-शर्ट उतरवाने का निर्णय किस आधार पर लिया गया और क्या स्कूल प्रबंधन ने तय नियमों का पालन किया या नहीं.
स्कूल प्रबंधन ने कहा- ‘यूनिफॉर्म की गरिमा जरूरी'
स्कूल प्रिंसिपल दीपक साहू का कहना है कि यूनिफॉर्म स्कूल की पहचान है, और उस पर अनुचित व गैर-जरूरी संदेश लिखने से स्कूल की छवि प्रभावित होती है. इसलिए बच्चों को टी-शर्ट हटाने के लिए कहा गया था.
हंगामे के बाद पालक प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है और स्कूल प्रशासन को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अब मामला प्रशासन के पास पहुंच चुका है, और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.
यह भी पढ़ें : MP Weather: ओलावृष्टि की संभावना; IMD ने कहा- MP में यहां हो सकती है बारिश, कई जिलों में तेज हवा का अलर्ट
यह भी पढ़ें : रीवा से सीधी तक पहुंचेगी रेवांचल एक्सप्रेस; डिप्टी CM ने कहा- ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन से विंध्य का विकास
यह भी पढ़ें : MP के संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी; संविदा संयुक्त संघर्ष मंच से CM मोहन यादव ने कर दीं ये घोषणाएं