Kaun Banega Crorepati 2024: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विकसित किया गया लोकपथ मोबाइल एप (Lok Path Mobile App) अब राष्ट्रीय पहचान बन चुका है. हाल ही में इस एप का उल्लेख देश के प्रतिष्ठित टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC 2024) में हुआ. इस कार्यक्रम के होस्ट, प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लोकपथ एप से जुड़ा सवाल प्रतिभागी से पूछा. मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि इस एप से जुड़ा प्रश्न इतने बड़े मंच से पूछने पर न केवल मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि प्रदेश में सड़कों के रखरखाव और सुधार के लिए किए गए नवाचारों को भी राष्ट्रीय स्तर पर रेखांकित करता है.
किसने दिया जवाब?
नरसिंहपुर जिले के रचित कुमार बेल्थरिया ने इस सवाल का सही उत्तर बिना किसी सहायता के देकर शो में सभी का ध्यान आकर्षित किया. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में मध्यप्रदेश के नवाचार को स्थान देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया और प्रतिभागी रचित का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मात्र 6 माह में इस एप ने प्रदेश से निकलकर राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है एवं पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है.
मंत्री ने क्या कहा?
लोक निर्माण मंत्री सिंह ने इसको गर्व का क्षण बताते हुए कहा, “लोकपथ एप लोक निर्माण से लोक कल्याण का सेतु है”.यह देखकर प्रसन्नता होती है कि मध्यप्रदेश के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है. लोकपथ एप प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा नवाचार है, जो सड़कों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने में सहायक है.
मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि लोकपथ एप सरकार की लोक कल्याणकारी सोच और प्रौद्योगिकी के कुशल उपयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. उन्होंने कहा कि विभाग के इस अभिनव प्रयास ने साबित किया है कि प्रौद्योगिकी के माध्यम से लोक कल्याण के लक्ष्य को प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सकता है. मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की सड़कों को गुणवत्तापूर्ण,सुदृढ़ और सुरक्षित बनाना है और लोकपथ ऐप इस दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है.
यह भी पढ़ें : Lokpath App: सड़कों की मरम्मत को लेकर सख्त PWD मंत्री, बोले-शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें : Mahaparinirvan Diwas 2024: संविधान निर्माता की पुण्यतिथि, जानिए बाबा साहेब के विचार, इन्होंने दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें : Indira Gandhi Peace Prize 2024: चिली की पूर्व राष्ट्रपति को शांति पुरस्कार देने का ऐलान
यह भी पढ़ें : RIC Narmadapuram: 6वीं कॉन्क्लेव में 5 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल, CM मोहन ली मीटिंग, ये है थीम?