MP: ड्राइवर को पहले खिलाया नशीला पदार्थ... फिर स्विफ्ट डिजायर कार लेकर हुआ फरार, 2 गिरफ्तार

Katni News: आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में कार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कार भी बरामद कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में  स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर कार चोरी कर फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली का रहने वाला है आरोपी

दरअसल, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) के कुठला थाना पुलिस ने कार चुराकर भागने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है, जो मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में कार चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है.

लिफ्ट के बहाने कार में बैठा था आरोपी

जानकारी के मुताबिक, शहडोल निवासी पीयूष गर्ग ने कुठला थाने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उसका ड्राइवर धनीराम सौंधिया स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dezire Car) नंबर MP18ZB1138 को लेकर शहडोल से कटनी आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में तीन लोग लिफ्ट लेकर कार में बैठ गए. इस दौरान आरोपियों ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ भी खिलाया. वहीं फिर कटनी जबलपुर चाका बायपास के आगे एक ढाबा के पास ड्राइवर जब पेशाब के लिए कार से उतरा, तभी आरोपियों ने धोखे से कार लेकर चंपत हो गए.

2 आरोपियों को  किया गया गिरफ्तार 

कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मुख्य आरोपी जुल्फिकार दिल्ली का रहने वाला है जो मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार बरामद किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 15000 महीना कमा कर सेल्समैन कैसे बना करोड़पति? खुला ये राज

Topics mentioned in this article