KATNI: स्कूल प्रिंसिपल ने छात्राओं के साथ की शर्मनाक हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्कूल की आधा दर्जन छात्राओं ने शनिवार को अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. छात्राओं ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करता है. लड़कियों की शिकायत के बाद परिजनों ने इसकी इत्तला पुलिस को दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्कूल प्रिंसिपल पर बच्चियों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Katni: मध्य प्रदेश के कटनी से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जिले के एक स्कूल प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. छात्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के कन्हवारा के शासकीय स्कूल का बताया जा रहा है. खबर सामने आते ही कलेक्टर के आदेश पर शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है. आरोपी प्रिंसिपल स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार करता था. जिसके बाद लड़कियों ने अपने परिजनों को इसकी शिकायत दी. 

कई सारी बच्चियों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप 

घटना जिले के कन्हवारा में शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की है. स्कूल की आधा दर्जन छात्राओं ने शनिवार को अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी थी. छात्राओं ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल राम सिंह छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करता है. लड़कियों की शिकायत के बाद परिजनों ने इसकी इत्तला पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छात्राओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया. शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पुजारियों का प्रदर्शन : पानी मे खड़े होकर शिवराज सरकार के खिलाफ दिया धरना, ये हैं मांगें

Advertisement

SDM के आदेश के बाद स्कूल से हुआ निलंबन 

पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्राओं की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. SDM साधना परस्ते ने बताया कि स्कूली छात्राओं की शिकायत के बाद उन्होंने भी स्कूल पहुंचकर जांच की. सभी छात्राओं ने अपने परिजनों से मामले की शिकायत की है. FIR दर्ज होने के बाद कागजी कार्रवाई के तहत आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शिवपुरी: शहर के मकान में चलता था जिस्फरोशी का कारोबार... गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा 

Topics mentioned in this article