अभी तक बारिश ना होने से बेहाल चल रहे मध्य प्रदेश के कटनी में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. बारिश ने गर्मी से जरूर राहत दी है लेकिन यही बारिश सड़कों पर आफत भी बन गई है. जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.
जगह-जगह भर गया है पानी
जगह-जगह पानी भरा हुआ है. इससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. कटनी शहर में 65.2 मिमी जबकि जिले के विजयराघवगढ़ और सिंगौड़ी में 70 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है. छपरवाह और कटनी साउथ स्टेशन जाने वाले मार्ग के अंडर ब्रिज में पानी भरने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में होगी जोरदार बारिश, गर्मी-उमस से मिलेगी राहत
लोग पानी कम होने का कर रहे हैं इंतजार
जगह-जगह पानी भरने से लोग पानी के कम होने का इंतजार कर रहे है. जिले में कई जगहों की ऐसी ही हालत दिखाई पड़ रही है. कुछ दिन पहले तक बारिश ना होने से परेशानी हो रही थी और अब ज्यादा बारिश होने से परेशानी हो रही है. मध्य प्रदेश की अधिकांश जगहों पर बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार आगे भी बारिश होने की संभावना है जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी, उमस से राहत तो मिली है लेकिन इससे कुछ और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.